केएल राहुल और मार्क वुड ने की पूरी प्लानिंग, पर धोनी तो धोनी ठहरे!
मार्क वुड ने ऐसा मंज़र नहीं देखा था.
.webp?width=210)
महेन्द्र सिंह धोनी. इस नाम को किसी परिचय की जरूरत नहीं. IPL 2023 से पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के फै़न्स को आश्वासन दे दिया था, कि वो चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलेंगे. यानी चेपॉक स्टेडियम में उनका लौटना तय था. और जब माही आया, तब उसने मारा, और ऐसा मारा, कि कई रिकॉर्ड्स टूट गए.
3 अप्रैल को धोनी इस स्टेडियम में खेलने उतरे. जब वो ग्ल्व्स पहनते हुए अपना हेलमेट लेकर मैच में उतर रहे थे, शोर ऐसा था, मानो जश्न मन रहा हो. धोनी ने सिर्फ तीन गेंदो का सामना किया, और इसमें उन्होंने दो छक्के जड़े और तीसरी बॉल पर आउट हो गए. शायद टीम में उनका यही रोल है, या उन्होंने खुद के लिए यही रोल चुना है. धोनी को 1.7 करोड़ लोगों ने जियो सिनेमा एप या वेबसाइट पर देखा. ये IPL 2023 में एक समय पर सबसे ज्यादा दर्शकों का नया रिकॉर्ड था.
'धोनी जब बैटिंग करने आए और उन्होंने जब वो दो छक्के लगाए, तब जैसा शोर था, वैसे शोर में मैंने आज तक क्रिकेट नहीं खेला था.'
ये हम नहीं, दुनिया के सबसे तेज़ पेसर्स में से एक, मार्क वुड कह रहे हैं. मार्क ही वो बॉलर हैं, जिन्हें धोनी ने दो छक्के जड़े थे. और उसके बाद मार्क ने उन्हें आउट भी किया था. ये वो प्लेयर है, जिसने 2019 में इंग्लैंड के साथ वनडे वर्ल्ड कप जीता था. पर मार्क वुड ने भी ऐसा लम्हा नहीं देखा था. मार्क वुड ने ये भी बताया, कि वो और केएल राहुल धोनी को आउट करने की प्लानिंग कैसे कर रहे थे.
#आकाश चोपड़ामैं और केएल राहुल बात कर रहे थे. हम शांत रहकर उनको आउट कैसे करे, इस बारे में सोच रहे थे. मैं डिफेंसिव नहीं रहना चाहता था. मैं उन्हें रन्स बनाने से रोकना चाहता था और आउट करना चाहता था. हालांकि, मुझे मैंने 12 रन दिए. दूसरा शॉट शानदार था. मैंने वहीं बॉल डाली थी, जहां केएल और मैंने तय किया था. वाइड बॉउंसर, ताकी अगर उन्हें मारना हो, तो उन्हें उस तक पहुंचना पड़े. उनका उस बॉल को उतना दूसर मारना शानदार था.
आकाश चोपड़ा ने भी धोनी के दो छक्कों पर बात की. अपने यूट्यूब चैनल पर इस मैच और पारी के बारे में आकाश ने कहा -
एमएस धोनी ने 12 रन बनाए. CSK ने वो मैच 12 रन से जीता. थला, शानदार! ये प्रेम कहानी स्वर्ग में लिखी गई है.
आकाश का मानना है कि धोनी ने वक्त का चरखा घूमा दिया है. उन्होंने आगे कहा -
एमएस धोनी मार्क वुड के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे, जो शायद दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं. पहली बॉल, ऑफ स्टंप से बाहर, उन्होंने थर्ड मैन के ऊपर से कट कर छक्का जड़ दिया. मैं चकित रह गया! दूसरी बॉल, शार्ट, और ऑफ स्टंप के बाहर. ये खेलना शॉट मुश्किल है. पर माही ने एक और छक्का जड़ दिया. मैं सोच रहा था, ये 2023 के धोनी हैं या 2011 वाले? अविश्वसनीय शॉट्स. 1426 दिन बाद धोनी चेपॉक में अपना पहला मैच खेल रहे थे. उन्होंने सिर्फ तीन बॉल का सामना किया, जिनमें से उन्होंने दो छक्के जड़े. वो भी दुनिया के सबसे तेज़ बॉलर के खिलाफ. ये अनरियल था. यकीन करना मुश्किल है.
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद चेन्नई ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया. ऑलराउंडर मोईन अली को चार विकेट और 19 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
वीडियो: संजू सैमसन ने मैच के बाद बताया कि आर. अश्विन से ओपनिंग क्यों करवाई!