भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट भी तीन दिन के भीतर ही ख़त्म हो गया.हालांकि, इस बार मैच का रिज़ल्ट पहले दोनों टेस्ट से अलग रहा. कंगारुओं ने टीमइंडिया को 9 विकेट से हराकर सीरीज़ में 2-1 से वापसी की है. ऐसे में टीम इंडिया कीबैटिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पिच पर भी खूब बहस हो रही है. इसी बीच विकेटकीपरबल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया की समस्याओं पर बात की है. कार्तिक ने कहाहै कि टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर्स रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेलने लगातार टीम के बल्लेबाज़ों को बचाया है.