The Lallantop
Advertisement

हार के बाद ज़हीर खान का बड़ा आरोप, लखनऊ के क्यूरेटर ने दिया 'धोखा'

CSK के हेड कोच Stephan Fleming और KKR के कप्तान Ajinkya Rahane के बाद अब LSG के मेंटॉर Zaheer Khan ने भी होम ग्राउंड पर मिलने वाली पिच को लेकर सवाल उठाए हैं. इनकी शिकायत है कि क्यूरेटर इनके मन मुताबिक पिच तैयार नहीं कर रहे हैं.

Advertisement
Zaheer khan risabh pant ajinkya rahane stephen fleming
LSG के मेंटॉर जहीर खान ने पिच को लेकर नाराजगी जताई है. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
2 अप्रैल 2025 (Updated: 2 अप्रैल 2025, 01:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में हर हारती फ्रेंचाइजी को हार का गुनहगार मिल गया है. उनके लिए मैच के मुजरिम हैं क्यूरेटर. जिनका काम है पिच बनाना. वो पिच बना भी रहे हैं, पर घर वालों के लिए नहीं. टूरिंग टीम के लिए. ये हम नहीं कह रहे. पहले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कुछ ऐसा ही कहा. फिर स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने भी इसी ओर इशारा दिया. अब जहीर खान (Zaheer Khan) ने भी सुर में सुर मिला दिया. जहीर खान का बयान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ LSG को मिली हार के बाद आया. टीम के मेंटॉर ने पिच क्यूरेटर को ही सीधे-सीधे निशाने पर ले लिया. 

जहीर खान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, 

हमने देखा है कि टीमें होम ग्राउंड का थोड़ा फायदा उठाने की कोशिश करती हैं. लेकिन लखनऊ के क्यूरेटर शायद इसके बारे में नहीं सोच रहे थे. ऐसा लगा कि विपक्षी टीम अपना पिच तैयार करने के लिए खुद का क्यूरेटर लेकर आई है.

मैच से पहले जहीर खान लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के साथ पिच का मुआयना करते दिखे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या टीम से पिच को पढ़ने में गलती हुई. इसके जवाब में जहीर खान ने कहा, 

हम तो क्यूरेटर की बातों पर ही भरोसा करते हैं. हम इसे बहाने के रूप में नहीं देख रहे लेकिन घरेलू टीम को सपोर्ट मिलना जरूरी है. हर कोई इस बात को समझे कि यह लखनऊ की टीम है. और हमें यहां जीत के लिए अनुकूल माहौल चाहिए.

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने भी पिच को लेकर निराशा जाहिर की. पंत के मुताबिक उन्हे स्लो पिच की उम्मीद थी, जिसके चलते उन्होंने तेज गेंदबाज प्रिंस यादव की जगह स्पिनर एम सिद्धार्थ को अंतिम 11 में शामिल किया था. पंत ने बताया, 

हमे धीमी पिच मिलने की उम्मीद थी. इसमें बॉल थोड़ी फंस कर आनी चाहिए थी. लेकिन इस पिच पर स्लो बॉल भी अच्छे से बैट पर आ रही थी. यह हमारा पहला घरेलू मैच था. अभी हम यहां की परिस्थितियों को समझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें - चेन्नई की हार को लेकर कोच फ्लेमिंग 'बहाना' बना रहे थे, उनके ही पूर्व प्लेयर ने गंदी क्लास लगा दी!

LSG से पहले KKR और CSK ने भी होम ग्राउंड की पिच को लेकर चिंता जाहिर की थी. KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा था कि वो ईडन गार्डेन में स्पिन फ्रेंडली पिच चाहते हैं. क्योंकि उनके पास सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे क्वालिटी स्पिनर्स हैं. लेकिन इस पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है. वहीं CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने RCB के खिलाफ मिली हार के बाद कहा, 

हम कई सालों से कह रहे हैं कि चेपॉक में होम एडवांटेज जैसी कोई बात नहीं है. हमने बाहर भी मैच जीते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से हम यहां की पिच को समझ नहीं पाए हैं. ईमानदारी से कहूं तो हमें खुद नहीं पता होता कि विकेट कैसा रहेगा.

उन्होंने आगे कहा कि हर मैच के साथ उनकी टीम को नई चुनौती का सामना करना पड़ता है. और वो उसी के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो: Stephen Fleming ने चेन्नई की हार की वजह बताई तो Pujara ने लपेट लिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement