The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Cheteswar pujara slams Stephen Fleming for reason of CSK loss

चेन्नई की हार को लेकर कोच फ्लेमिंग 'बहाना' बना रहे थे, उनके ही पूर्व प्लेयर ने गंदी क्लास लगा दी!

IPL 2025: RCB के खिलाफ करारी हार के बाद CSK के कोच Stephan Fleming ने ना सिर्फ टीम को डिफेंड किया है, बल्कि चेपॉक की पिच पर होम एडवांटेज नहीं मिलने का आरोप भी लगाया है. जिसके बाद Cheteshwar Pujara ने फ्लेमिंग की आलोचना की है.

Advertisement
IPL 2025, msd, Fleming
चेन्नई की हार के बाद फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया था (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
29 मार्च 2025 (Updated: 29 मार्च 2025, 09:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ करारी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम की लगातार आलोचना हो रही है. दिग्गज क्रिकेटर्स से लेकर फैन्स तक लगातार CSK टीम मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस करारी हार के बाद CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephan Fleming) ने ना सिर्फ टीम को डिफेंड किया है, बल्कि चेपॉक की पिच पर होम एडवांटेज नहीं मिलने का आरोप भी लगाया है. जिसके बाद CSK के ही पूर्व प्लेयर रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने फ्लेमिंग की आलोचना की है.

पुजारा के मुताबिक फ्लेमिंग की इस बात को पचा पाना मुश्किल है. उन्होंने ESPNCricinfo से बात करते हुए कहा,

चेन्नई सुपर किंग्स में आप इस बात की शिकायत नहीं कर सकते. यह एक ऐसी फ्रैंचाइज है, जो अपनी ताकत के हिसाब से पिचेज तैयार करते रहे हैं. अगर वो (फ्लेमिंग) कह रहे हैं कि उनको अपनी मर्जी की पिच नहीं मिलती और होम एडवांटेज नहीं है, तो मुझे काफी आश्चर्य हो रहा है.

पुजारा ने आगे कहा,

अगर आप मुंबई इंडियन्स, CSK और KKR के बारे में बात करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें वह पिच नहीं मिल रही है जिसकी वे मांग कर रहे हैं. कोई अन्य फ्रैंचाइज के बारे में ये बात कही जाए तो मैं समझ भी सकता हूं. ये तीन फ्रैंचाइज यह सुनिश्चित करती हैं कि उन्हें वैसी पिच मिले जैसी वे चाहते हैं. घरेलू मैदान पर खेलना उनकी ताकत रही है.

ये भी पढ़ें: 'इस बार RCB दस गुना बेहतर...', डिविलियर्स ने अपनी टीम के साथ-साथ कप्तान रजत की भी खूब तारीफ की

पुजारा ने साथ ही कहा,

CSK में सीखने के लिए बहुत कुछ है. मैं इस फ्रैंचाइज का हिस्सा रहा हूं. अगर आप CSK के फैन हैं तो आप वाकई RCB के खिलाफ हार से निराश होंगे. चेन्नई की बैटिंग को लेकर काफी चिंता है. उनके मिडिल ऑर्डर को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

अब फ्लेमिंग ने क्या कहा था वो भी पूरा बयान सुन लीजिए. फ्लेमिंग ने CSK की हार के बाद कहा,

जैसा कि हम कई सालों से कह रहे हैं, चेपॉक में होम एडवांटेज जैसी कोई बात नहीं है. हमने बाहर भी मैच जीते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से हम यहां की पिच को सही से समझ नहीं पाए हैं. ईमानदारी से कहूं तो हमें खुद नहीं पता होता कि विकेट कैसा रहेगा. हर मैच के साथ हमें नई चुनौती का सामना करना पड़ता है, और हम उसी के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं.

फ्लेमिंग ने साथ ही कहा,

हमारी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं, इसका मतलब ये नहीं है कि हमारी टीम में फायरपावर नहीं है. आखिर में हम देखेंगे कि कौन इस टूर्नामेंट को जीतता है.

बताते चलें कि 28 मार्च को खेले गए मुकाबले में RCB ने CSK को 50 रनों से हरा दिया था. RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 196 रन बनाए थे. जबकि CSK की टीम 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई थी.

वीडियो: IPL 2025: धोनी ने फिर दिखाई फास्ट स्टंपिंग स्पीड, पलक झपकते ही Phil Salt को किया आउट!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement