The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Lionel Messi GOAT Tour of India to be charged 10 lakh rupees

मेसी भारत में! जाबड़ फैन हैं तो हाथ मिलाने के 10 लाख रुपये देकर दिखाएं

अर्जेंटीना के फुटबालर Lionel Messi के GOAT टूर को लेकर भारत में काफी उत्साह है. लेकिन, 10 लाख रुपये में हाथ मिलाने के प्राइस टैग ने फैंस को हैरान कर दिया है. मीट एंड ग्रीट भारत दौरे पर उनके लिए सबसे खास अनुभव होने वाला है.

Advertisement
Lionel Messi, GOAT Tour, Meet and Greet Event
लियोनल मेसी 13 दिसंबर को कोलकाता आ रहे हैं. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
12 दिसंबर 2025 (Updated: 12 दिसंबर 2025, 10:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लियोनल मेसी (Lionel Messi) भारत आ रहे हैं. लेकिन, अगर आप उनसे हाथ मिलाना चाहते हैं तो जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. उनके GOAT टूर के लिए आयोजकों ने मीट एंड ग्रीट का पैकेज 10 लाख रुपये तय किया है. जी हां, 10 लाख रुपये. एक हैंडशेक और एक फोटो के लिए. यह मेसी का दूसरा भारत दौरा होगा. इससे पहले, वह सितंबर 2011 में कोलकाता में वेनेजुएला के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच के लिए आए थे. इसमें उन्होंने अपने करियर में पहली बार अर्जेंटीना की कप्तानी की थी. इस बार वह कोई ऑफिशियल मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन तीन दिनों के इस इवेंट में देश के चार हिस्सों के चार शहरों का दौरा करेंगे. इसी कारण उनके इस दौरे को ‘GOAT Tour of India 2025’ नाम दिया गया है.

मेसी तीन दिन के भारत दौरे के लिए 12 और 13 की दरम्यानी रात कोलकाता लैंड करेंगे. इस दौरान उन्हें 4 शहरों का दौरा करना है. मेसी अपने करियर की 48वीं ट्रॉफी जीतने के बाद भारत आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इंटर मियामी को अपना पहला मेजर लीग सॉकर (MLS) ख‍िताब दिलाया है. GOAT टूर जितना ग्लैमरस है, उतना ही पैक्ड भी होगा. तीन दिनों में वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ से बात करेंगे, मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे और कई इवेंट्स में हिस्सा लेंगे.

प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने दावा किया है कि मेसी इस दौरे पर अकेले नहीं होंगे. उनके साथ बार्सिलोना के पुराने टीममेट लुइस सुआरेज़ और वर्ल्ड कप विनर रोड्रिगो डी पॉल भी होंगे. दोनों इंटर मियामी में मेसी के साथ ही खेलते हैं. यानी इसी के साथ टूर में और भी स्टार पावर जुड़ गई है. 

ज़्यादातर शहरों में उनके पब्लिक प्रोग्राम के लिए टिकट की कीमत Rs 4,500 से शुरू हो रही है. हालांकि, मुंबई में इसकी कीमत Rs 8,250 से शुरू होगी.

messi meet and greet ticket price
मेसी के मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम का टिकट.

ये भी पढ़ें : नीतीश रेड्डी ने ऐसा कमाल किया, टीम इंडिया के शिवम दुबे की टेंशन बढ़ गई!

मेसी के दौरे पर एक नज़र 

कोलकाता, 13 दिसंबर

सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे के बीच अर्जेंटीना के सुपरस्टार एक मीट एंड ग्रीट इवेंट में हयात रेजेंसी में हिस्सा लेंगे. वहां लोगों को उनसे करीब से मिलने, उनसे हाथ मिलाने और उनके साथ एक खास ग्रुप फोटो खिंचवाने का मौका मिलेगा. ज़िंदगी में एक बार मिलने वाले इस मौके के लिए, लेकिन फैंस को 10 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसके बाद, साल्ट लेक स्टेडियम में एक इवेंट है, जो दोपहर 1.05 बजे खत्म होगा.

इसमें मेसी के सम्मान में एक म्यूज़िकल कॉन्सर्ट होगा. इसके बाद एक 7vs7 फुटबॉल मैच होगा. इसमें मोहन बागान ‘मेसी’ ऑल स्टार्स का मुकाबला डायमंड हार्बर ‘मेसी’ ऑल स्टार्स से होगा. मेसी एंड कंपनी स्काउट किए गए बच्चों के साथ एक मास्टरक्लास में भी शामिल होगी. उम्मीद है कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान वगैरह से भी मिलेंगे. इसके बाद मेसी दोपहर करीब 2 बजे हैदराबाद रवाना हो जाएंगे.

हैदराबाद, 13 दिसंबर

हैदराबाद में मीट एंड ग्रीट का मौका फलकनुमा पैलेस में होगा. इसके लिए फैंस को वही 10 लाख रुपये की एंट्री फीस देनी होगी. मेसी इसके बाद राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचेंगे. यहां इवेंट शाम 7 बजे शुरू होगा और तीन घंटे तक चलेगा. स्टेडियम इवेंट में सिंगरेनी RR-9 और अपर्णा मेसी ऑल स्टार्स के बीच 20 मिनट का एग्जीबिशन मैच होगा. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के भी मैच के आखिर में शामिल होने की उम्मीद है. लोकल पुलिस ने इवेंट से पहले एडवाइजरी जारी की है.

मुंबई, 14 दिसंबर

टूर का दूसरा दिन मुंबई में होगा. यहां क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया (CCI) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मेसी का मीट एंड ग्रीट इवेंट होगा. चैरिटी के लिए एक फ़ैशन शो और क्रिकेट स्टार्स के साथ एक पैडल मैच होगा. इसे पैडल कप नाम दिया गया है. GOAT फ़ुटबॉल क्लिनिक में प्रोजेक्ट महादेवा के तहत 60 युवा खिलाड़ियों के लिए एक कोचिंग क्लिनिक भी होगा.

इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में स्टेडियम इवेंट होगा. भारतीय फ़ुटबॉल आइकन सुनील छेत्री के मेसी से मिलने की उम्मीद है. मुंबई लेग में शामिल होने वाले दूसरे स्टार नामों में क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर, जॉन अब्राहम, करीना कपूर खान और जैकी श्रॉफ़ शामिल हैं.

दिल्ली, 15 दिसंबर 

मेसी के टूर का आखिरी हिस्सा 15 दिसंबर को देश की राजधानी में होगा. मेसी सबसे पहले दोपहर करीब 12 बजे लीला पैलेस में एक मीट एंड ग्रीट में शामिल होंगे. इसकी एंट्री फीस टूर के ऑफिशियल टिकटिंग प्लेटफॉर्म डिस्ट्रिक्ट पर 10 लाख रुपये बताई गई है. इसके बाद वह दोपहर करीब 1.30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम जाएंगे. यहां एक 7v7 सेलिब्रिटी मैच होना है. इस साल यूरोप टूर में तीन ट्रॉफी जीतने वाली मिनर्वा एकेडमी के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

मेसी स्टेडियम में एक बेसिक कोचिंग क्लिनिक भी करेंगे और अर्जेंटीना के इस महान खिलाड़ी के सम्मान में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट भी होगा. इसके लिए टिकट की कीमत 4720 रुपये से शुरू है.

 

वीडियो: फुटबॉलर डिओगो जोटा की मौत से पूरी दुनिया दुखी, रोनाल्डो भी अपने आंसू नहीं रोक पाए!

Advertisement

Advertisement

()