The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Nitish Reddy takes hattrick in SMAT but Shivam Dube in tension

नीतीश रेड्डी ने ऐसा कमाल किया, टीम इंडिया के शिवम दुबे की टेंशन बढ़ गई!

आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर Nitish Kumar Reddy ने Shivam Dube की टेंशन बढ़ा दी है. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ T20I में दुबे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. वहीं, SMAT में नीतीश ने बॉल से कमाल का प्रदर्शन किया है.

Advertisement
Nitish Kumar Reddy, SMAT 2025, Shivam Dube
नीतीश कुमार रेड्डी ने मध्य प्रदेश के ख‍िलाफ SMAT में ली हैट्र‍िक. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
12 दिसंबर 2025 (Published: 08:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) वर्तमान में टीम इंडिया की T20I टीम से बाहर हैं. लेकिन, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में आंध्र प्रदेश के इस ऑलराउंडर ने 12 दिसंबर को हैट्रिक लेकर एक बार फिर सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा है. ऑलराउंडर ने मध्य प्रदेश के ख‍िलाफ हर्ष गावली (Harsh Gaavli), हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को अपना शिकार बनाया. टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका सीरीज में श‍िवम दुबे (Shivam Dube) का प्रदर्शन पिछले दोनों मैच में काफी साधारण रहा है. ऐसे में सेलेक्टर्स दुबे की जगह रेड्डी को भी टीम में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं.

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ नीतीश इससे पहले टेस्ट और वनडे में टीम का हिस्सा रहे हैं. लेकिन, हार्दि‍क पंड्या की तीन महीने बाद चोट से वापसी के कारण उन्हें T20I में नज़रअंदाज कर दिया गया था. नीतीश ने मध्य प्रदेश के ख‍िलाफ शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 3 ओवर के अपने स्पैल में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. हालांकि, इसके बावजूद मध्य प्रदेश ने ये मुकाबला जीत लिया.

रेड्डी की हैट्र‍िक के कारण मध्य प्रदेश ने तीसरे ओवर में ही 14 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, ऋषभ चौहान और राहुल बाथम की शानदार पार्टनरश‍िप के कारण मध्य प्रदेश ने 15 बॉल रहते 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. मध्य प्रदेश ने इसी के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की सुपर लीग में 4 पॉइंट्स हासिल कर लिए.

ये भी पढ़ें : 95 गेंदों में 171 रन, आधे रन तो सिर्फ छक्कों से, वैभव सूर्यवंशी हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे

रेड्डी का बैट से प्रदर्शन रहा साधारण

मध्य प्रदेश के ख‍िलाफ नीतीश कुमार रेड्डी नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरे. लेकिन, इस दौरान वह 27 बॉल्स में महज 25 रन ही बना सके. इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन बाउंड्री लगाई. वह काफी संघर्ष करते नज़र आए. बीच में उन्होंने कई डॉट बॉल्स खेलीं. पहले बैटिंग करते हुए आंध्र की टीम महज 112 रन पर सिमट गई. टीम 19.1 ओवर्स में ही ऑलआउट हो गई. आंध्र के लिए ओपनर श्रीकर भरत ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 31 बॉल्स में 4 बाउंड्री और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए.

नीतीश रेड्डी इससे पहले, साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया के प्लेइंग XI में शामिल थे. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 408 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. रेड्डी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे. इसके बाद उनके सेलेक्शन पर भी कई क्रिकेट पंड‍ितों ने सवाल उठाए थे. जब दूसरी इनिंग में बेहद खराब शॉट खेलने के कारण नीतीश आउट हो गए थे. इस मैच में टीम इंडिया को ड्रॉ हासिल करने के लिए पूरे दिन बैटिंग करना था. 

वीडियो: गौतम गंभीर साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद अपना प्लान बदल देंगे?

Advertisement

Advertisement

()