लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मैच हारे, ली ज़ी जिया ने तीन गेम्स तक चले मैच में हराया!
ली ज़ी ने 13-21, 21-16 और 21-11 से मैच अपने नाम कर लिया.
Advertisement
भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen). Paris Olympics 2024 के ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में हार गए. सेमी-फाइनल तक पहुंचे भारत के पहले पुरुष शटलर लक्ष्य मेडल के साथ नहीं लौट पाए. सेमी-फाइनल में लक्ष्य को डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन (Viktor Axelsen) ने हराया था (Lakshya Sen loses Bronze medal match). मलेशिया के सातवें सीडेड ली ज़ी जिया से हुए ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में पहला गेम जीतने के बाद लक्ष्य अगले दोनों गेम हार गए. ली ज़ी ने 13-21, 21-16 और 21-11 से मैच अपने नाम कर लिया.