The Lallantop
Advertisement

प्लेइंग इलेवन का पता नहीं, लेकिन टीम बस में इस शख्स ने ले ली रोहित की जगह

Rohit Sharma टीम बस में स्पिनर रविंद्र जडेजा के साथ बैठते थे. अब जडेजा को नया जोड़ीदार मिल गया है. कुलदीप यादव ने नाम का खुलासा भी किया.

Advertisement
Ravindra jadeja, rohit sharma, cricket news
रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा टीम बस में साथ बैठते हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
16 जून 2025 (Published: 05:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद युवा चेहरों से सजी टीम इंग्लैंड में है. प्लेइंग इलेवन में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह कौन लेगा फिलहाल यह तय नहीं है लेकिन टीम बस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सीट को उत्तराधिकारी मिल गया है. स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इसका खुलासा किया है. रोहित शर्मा टीम बस में रविंद्र जडेजा के साथ बैठते थे. दोनों को हमेशा ही साथ देखा जाता था. जडेजा को अब नया जोड़ीदार मिल गया है.

रोहित शर्मा की सीट पर कौन बैठता है?

कुलदीप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वही रोहित शर्मा की सीट पर बैठते हैं. उन्होंने कहा,

वहां पर मैें बैठता हूं. मैं रोहित भाई की जगह कभी नहीं ले सकता. बस इतना है कि मैं जड्डू भाई के साथ ज़्यादा समय बिता रहा हूं. मेरे लिए स्पिनर के तौर पर उनके साथ रहना जरूरी है. क्योंकि अब ऐश (अश्विन) भाई नहीं हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. जब मैंने अपना क्रिकेट शुरू किया था, तो मैंने उन दोनों के साथ खेला. जडेजा को अपना स्पिन पार्टनर पाकर बहुत भाग्यशाली हूं. मैं इसका लुत्फ़ उठा रहा हूं.

जडेजा के साथ समय बिता रहे हैं कुलदीप यादव

इंग्लैंड दौरे के लिए कुलदीप, जडेजा से काफी टिप्स ले रहे हैं. उन्होंने कहा,

मैं अब जड्डू भाई के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रहा हूं कि किस तरह से कुछ बल्लेबाजों को गेंदबाजी करनी है. मैं मैदान पर और मैदान के बाहर उनके साथ बहुत समय बिता रहा हूं. मुझे रणनीति के लिहाज से बहुत मदद मिलती है. हम फील्ड प्लेसमेंट बारे में बात करते हैं.

यह भी पढ़ें - कमबैक पर करुण नायर का दावा, एक बड़े क्रिकेटर ने तो संन्यास लेने को कह दिया था

कुलदीप यादव ने शुभमन गिल की कप्तानी पर भरोसा भी जताया. उनके मुताबिक गिल इस अहम जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा,

शुभमन को पता है कि कप्तानी कैसे करनी है. उन्होंने कई कप्तानों खासकर रोहित भाई के साथ काम किया है और उनसे सीखा है. मैंने अब तक जो देखा है वह बहुत प्रेरित करने वाला है. वह टीम की भावना को ऊपर उठाने पर ध्यान दे रहे हैं. वह इस काम के लिए तैयार हैं.

इंग्लैंड में कुलदीप ने खेला है केवल एक टेस्ट मैच

कुलदीप यादव ने इंग्लैंड में अब तक केवल एक ही टेस्ट मैच खेला है. साल 2018 में वो लॉर्ड्स टेस्ट खेले थे. यहां उन्होंने केवल नौ ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 44 रन लुटाए. उनके खाते में इस दौरान केवल एक ही विकेट आया. कुलदीप इस बार अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ना चाहेंगे.

वीडियो: 'उस टीम में कई जहरीले लोग थे', एबी डिविलियर्स ने बताई अपने मुश्किल दिनों की कहानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement