The Lallantop
Advertisement

कमबैक पर करुण नायर का दावा, एक बड़े क्रिकेटर ने तो संन्यास लेने को कह दिया था

Karun Nair ने 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. उनके लिए वापसी का सफर आसान नहीं था. इस दौरान उन्हें कई किस्म के सुझाव मिले.

Advertisement
karun nair, team india, cricket news
करुण नायर ने 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
16 जून 2025 (Published: 02:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

करुण नायर (Karun Nair) के कमबैक की चर्चा हर तरफ है. एक ऐसा खिलाड़ी जिसने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया और फिर टीम से बाहर हो गया. देखा जाए तो उनके डेब्यू से ज्यादा अब उनके कमबैक को सुर्खियां मिल रही हैं. लेकिन नायर के लिए राह आसान नहीं रही. जब वो कमबैक की कोशिश में लगे थे तब उन्हें लोग संन्यास लेने की सलाह दे रहे थे. सलाह देने वालों में टीम इंडिया (Team India) का एक बड़ा खिलाड़ी भी शामिल था.

किस बड़े खिलाड़ी ने दिया था संन्यास का सुझाव?

नायर ने डेलीमेल को दिए इंटरव्यू में अपने कमबैक की कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें पैसे के लिए टी20 लीग्स में खेलने का सुझाव देते थे. नायर ने दो साल पुराना किस्सा बताते हुए कहा,

मुझे अभी भी याद है कि एक बड़े भारतीय क्रिकेटर ने मुझे संन्यास लेने के लिए कहा था. उसके मुताबिक मैं अगर लीग्स में खेलूंगा तो पैसे के लिहाज से ज्यादा सुरक्षित रहूंगा. वो करना बहुत आसान था लेकिन मैं जानता था कि अगर मैंने इतनी आसानी से हार मान ली तो मैं खुद को कोसूंगा.

करुण नायर को खुद पर था भरोसा

अपनी बात जारी रखते हुए नायर ने कहा,

मैं भारत के लिए फिर से खेलने की उम्मीद कभी नहीं छोड़ने वाला था. ये दो साल पहले की बात है. आज देखिए हम कहां हैं. मैं जानता था कि मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जिसके अंदर वापसी करने का दम था. वापसी करके खास महसूस हो रहा है. मैं फिर से मौका मिलने पर बहुत आभारी और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं इस अवसर को भुनाने के लिए तैयार हूं.

इंडिया ए टीम में शामिल नायर जब सीनियर टीम के साथ जुड़े तो हेड कोच गौतम गंभीर ने नायर की वापसी को बेहद खास बताया. उन्होंने ट्रेनिंग सेशन के दौरान ‘टीम हडल’ में नायर के लिए कहा,

वापसी करना कभी आसान नहीं होता. आपने जितने रन बनाए हैं, आपकी कभी हार न मानने वाली सोच पूरी टीम के लिए प्रेरणा है. स्वागत है करुण नायर.

यह भी पढ़ें - 'लॉर्ड' शार्दुल ने इंट्रा स्क्वॉड मैच में जड़ा शानदार शतक, ढाई दिन में रद्द हुआ चार दिवसीय मैच

करुण नायर की वापसी का सफर

नायर साल 2022 तक कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे. फिर इस टीम से अलग हो गए. 14 महीने तक उन्होंने कोई प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला. इसके बाद उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर काउंटी टीम के साथ करार किया और इंग्लैंड चले आए. भारत वापसी के बाद वो कर्नाटक छोड़कर विदर्भ की ओर से खेले और अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया.  

2024-25 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 9 मैचों में 54 की औसत से 863 रन बनाए. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी वो शानदार फॉर्म में रहे, जहां उन्होंने 8 पारियों में 5 शतक जड़ दिए थे. काफी समय बाद IPL में भी उनकी वापसी हुई. वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले और यहां भी रन बनाए. नायर का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन और काउंटी क्रिकेट के अनुभव को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया.

वीडियो: वार्मअप मैच में कप्तान गिल चमके, राहुल की भी फिफ्टी, शार्दुल बॉलिंग में छाए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement