कुलदीप नहीं बता सके कम मौका मिलने का दर्द, माइक ने ही दिया धोखा!
चाइनामैन Kuldeep Yadav एशिया कप 2025 में Team India की UAE के खिलाफ जीत के नायक रहे. पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान जब Sanjay Manjrekar ने उनसे कम मौका मिलने को लेकर सवाल पूछा तो कुछ ऐसा हुआ कि संजय को अपना माइक कुलदीप को देना पड़ा.
.webp?width=210)
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) का आगाज़ धमाकेदार रहा. टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में UAE को 9 विकेट से हरा दिया. जीत के हीरो रहे चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav). उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 7 रन देकर 4 विकेट झटके. छह महीने बाद अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप को इस परफॉर्मेंस के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. हालांकि, पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान जब वो अपने प्रदर्शन पर बात करने आए तो उनके माइक ने ही उन्हें धोखा दे दिया.
क्या है मामला?दरअसल, मैच ख़त्म होने के बाद जब कुलदीप यादव इंटरव्यू के लिए आए तो संजय मांजरेकर ने बड़े ही सधे हुए अंदाज़ में उनसे पूछा,
मैंने एक बात नोटिस की है कि आप हर मैच नहीं खेलते हैं. बीच-बीच में गैप आ जाता है. लेकिन, जब भी आप वापसी करते हैं, तो दमदार परफॉर्मेंस देते हैं. ऐसा कैसे कर पाते हैं?
मांजरेकर के इस सवाल का जवाब देने के लिए कुलदीप ने जैसे ही बोलना शुरू किया, माइक खराब हो गया. कुलदीप कुछ कह रहे थे, लेकिन उनकी आवाज किसी को सुनाई नहीं दी. दर्शकों को बस एक लाइन साफ़ सुनाई दी,
ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था.
ये भी पढ़ें : 'यूएई पर दया दिखाने की कोशिश', सूर्या ने वापस ली अपील तो भड़के मांजरेकर
यह देखकर संजय मांजरेकर ने तुरंत अपना माइक कुलदीप को दे दिया. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा,
शायद आपका माइक सब कुछ रिकॉर्ड नहीं कर रहा है, तो ये वाला इस्तेमाल कर लो.
मांजरेकर का माइक मिलते ही कुलदीप ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया,
खासकर इस फॉर्मेट में, लेंथ और बैटर क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, ये समझना बहुत ज़रूरी है. साथ ही, बैटर आपके खिलाफ क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, उस पर कैसी प्रतिक्रिया देनी है? यह भी मायने रखता है.
कुलदीप की यह परफॉर्मेंस और इंटरव्यू ने एक तरह से उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी मैच न खेलने के बाद, कुलदीप ने साबित कर दिया है कि अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वह अपनी शानदार बॉलिंग से कहर बरपा सकते हैं.
वीडियो: कुलदीप की तारीफ करते हुए ग्रेग चैपल ने क्या वकालत कर दी?