The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Karun Nair shares cryptic post after India collapse R Ashwin reaction

करुण नायर का ये पोस्ट भारतीय बल्लेबाजों पर तंज या कुछ और?

करुण नायर ने 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी. हालांकि इंग्लैंड दौरे पर उनके खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया गया. नायर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया.

Advertisement
karun nair, team india, ind vs sa
करुण नायर का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. (Photo- PTI)
pic
रिया कसाना
24 नवंबर 2025 (Published: 11:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम की बल्लेबाजी गुवाहाटी टेस्ट में इस तरह बिखरी कि लगा ही नहीं कि यह वही पिच है जिस पर साउथ अफ्रीका ने 489 रन बनाए थे. भारत के ज्यादातर खिलाड़ी अच्छी गेंदबाजी नहीं बल्कि अपनी गलतियों के कारण आउट हुए. भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर 95 रन था. लेकिन इसके बाद उसने 27 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिए. भारत अपनी पहली पारी में केवल 201 रन ही बना सका. इस वजह से दिग्गज खिलाड़ी भी काफी निराश हुए. इस बीच भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने एक्स पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसे लोग भारतीय टीम के प्रदर्शन से जोड़कर देख रहे हैं.  

करुण नायर का पोस्ट

करुण नायर ने 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी. हालांकि इंग्लैंड दौरे पर उनके खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया गया. नायर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया. वह अब टीम से बाहर हैं. गुवाहाटी टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी के दौरान ही उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,

कई कंडीशंस ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर आपको लगता है कि आप इसे बहुत अच्छे से जानते हैं. वहां न होने की टीस अलग ही होती है.

इस पोस्ट के नीचे लोगों ने अपने जवाब दिए. अपूर्व आनंद ने लिखा,

यह करुण से ज्याद साई की पिच है. करुण आप यहां 303 रन की पारी फिर से खेलकर भारत को बचा सकते थे.

.
यूजर का रिेएक्शन.
लोगों के रिएक्शन

आपको बता दें कि करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड में 303 रन बनाए थे. अभिजीत नाम के यूजर ने लिखा,

मुझे लगता है कि जो लोग यहां करुण के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं, वो यह नहीं समझते कि वह भारतीय कंडीशंस में बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं. आप उन्हें इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर आंक रहे हैं, जो ठीक नहीं है. कोहली इंग्लैंड में कई बार असफल रहे हैं, लेकिन क्या हमने उन्हें इसी वजह से टीम से बाहर किया?

.
यूजर का रिेएक्शन.

एक अन्य यूजर ने लिखा,

अजीत अगरकर सिलेक्टर हैं. वह जानते हैं कि कैसे आपको बाहर बैठाना है. और किसी और को सिलेक्ट करना है.

.
यूजर का रिेएक्शन.

यह भी पढें- 'ताकत, क्षमता और चैम्पियन्स...' हरमनप्रीत ने इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम की जीत पर जो कहा वो दिल जीत लेगा

करुण नायर का यह पोस्ट भारतीय बल्लेबाजी को लेकर है. इसका फैंस को ज्यादा यकीन तब हुआ जब पूर्व स्पिनर अश्विन ने इस पोस्ट को शेयर किया.

मैच की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. टीम के  कप्तान ऋषभ पंत के साथ-साथ कई स्टार बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना रवैये से अपने विकेट खोए. भारत के 201 पर ऑलआउट होने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 288 की बढ़त लेकर ड्राइविंग सीट हासिल कर ली है. वह अब सीरीज में क्लीन स्वीप करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाएगा. 

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 314 रन की हो गई है. खराब रोशनी के कारण जब तीसरे दिन का खेल खत्म किया गया तब एडेन मार्क्रम 12 और रयान रिकलेटन 13 रन पर खेल रहे थे.

वीडियो: एशेज के पहले टेस्ट में ट्रैविस हेड ने इंग्लैंड को सिखाई बैज़बॉल

Advertisement

Advertisement

()