The Lallantop
Advertisement

हार्दिक पंड्या ने बताया, 'कॉफी विद करण' से उनकी लाइफ में क्या बदल गया

इस शो ने पंड्या को करा दिया था बैन.

Advertisement
Img The Lallantop
Koffee With Karan के सेट पर Karan Johar के साथ Hardik Pandya और KL Rahul (इंस्टाग्राम से साभार)
pic
सूरज पांडेय
3 जून 2020 (Updated: 3 जून 2020, 01:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हार्दिक पंड्या. इंडियन टीम का यह युवा ऑलराउंडर चर्चा में बना ही रहता है. बीते साल जनवरी में हार्दिक गलत कारणों से चर्चा में आ गए थे. टीवी शो 'कॉफी विद करण' में जाने के बाद हार्दिक की काफी आलोचना हुई थी. इस शो में उनके कमेंट्स के चलते उन पर फाइन भी लगा था. उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम से सस्पेंड भी किया गया था. अब हार्दिक ने उस पूरे एपिसोड पर फिर से बात की है. हार्दिक का कहना है कि उस एपिसोड के बाद वे पहले से ज्यादा बुद्धिमान हो गए हैं.

# स्वीकार ली ग़लती

'क्रिकबज़' पर हर्षा भोगले के साथ बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपनी ग़लतियां स्वीकारने से पीछे नहीं हटता. पंड्या ने इस बातचीत के दौरान यह भी कहा कि 'कॉफी विद करण' के बाद उनके परिवार का अपमान भी किया गया था. उन्हें इस बात का बुरा लगा. उन्होंने कहा,
'जब यह हुआ, मैंने खुद से कहा कि इसे स्वीकार करो और ग़लती ठीक करने की कोशिश करो. अगर मैंने वो ग़लती नहीं स्वीकारी होती, तो वह हिस्सा आज भी मेरे अंदर होता. अब मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मेरे परिवार ने उसे स्वीकार कर लिया है.'
'कॉफी विद करण' के इस एपिसोड में हार्दिक के साथ केएल राहुल भी थे. दोनों को ही इस एपिसोड में अपने 'सेक्सिस्ट' और 'रेसिस्ट' कमेंट्स के चलते सस्पेंशन का सामना करना पड़ा था. इस घटना से अपने परिवार पर पड़े असर के बारे में हार्दिक ने कहा,
'मैं परिवार वाला इंसान हूं. परिवार के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. परिवार ही मेरी ताकत है. जिस हार्दिक पंड्या को आप अभी देख रहे हैं, वह इन्हीं पर्दे के पीछे के लोगों के चलते है, जो मेरा खयाल रखते हैं. वे पक्का करते हैं कि मैं मानसिक रूप से स्थिर और खुश रहूं.इस घटना के बाद मेरे परिवार का अपमान हुआ. इस घटना के बाद मेरे पापा ने एक इंटरव्यू दिया, जिसका लोगों ने मखौल उड़ाया. मुझे जो बात सबसे बुरी लगी, वो यह है कि मेरी हरकत से मेरे परिवार को समस्या हुई और यह स्वीकार्य नहीं है.'
26 साल के हार्दिक पंड्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर नताशा स्टांकोविच के प्रेग्नेंट होने की घोषणा की थी.
चहल और कुलदीप के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना युवराज को भारी पड़ गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement