The Lallantop
Advertisement

'साई से तमिल, पंत से हिंदी और नायर से कन्नड़ा', केएल राहुल तो जुबान से भी छा गए!

England vs India: केएल राहुल ने 202 गेंदों में शतक जड़ा. राहुल के शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन कॉमेंट्री के दौरान Dinesh Karthik ने राहुल के एक दूसरे टैलेंट की तारीफ की है.

Advertisement
kl rahul talks in tamil kannada hindi in leeds england vs india first test
केएल राहुल ने 137 रनों की शानदार पारी खेली (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
24 जून 2025 (Published: 01:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केएल राहुल ने लीड्स में शतक जड़ा (KL Rahul Leeds Test). इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में राहुल ने 137 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन, कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक राहुल के किसी और ही टैलेंट की तारीफ करते नजर आए. जिसकी सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है. कार्तिक के उस कॉमेंट ने सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों का ही नहीं. बल्कि, हर हिंदुस्तानी का दिल जीत लिया.

ऐसा क्या कहा कार्तिक ने?

केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और करुण नायर के साथ साझेदारी की. ये तीनों खिलाड़ी अलग-अलग राज्यों से है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में राहुल, सुदर्शन से तमिल में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल ने तमिलनाडु के इस युवा खिलाड़ी से कहा, “माची, नल्ला बाउंस इरिके.” यानी ट्रैक पर अच्छा उछाल है और सतर्क रहने की जरूरत है.

पंत की बात करें तो राहुल लगातार उनके साथ हिंदी में बात करते रहे और जब बात उनके करीबी दोस्त करुण की आई तो दोनों कन्नडा में बात करते नजर आए.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल की ये सेंचुरी सुपर स्पेशल, गावस्कर-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ डाला!

राहुल की इस बहुभाषीय और बहुमुखी (Versatile) प्रतिभा ने दिनेश कार्तिक को भी प्रभावित किया. स्काई स्पोर्ट्स के साथ कॉमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने अपने साथियों से बात करते हुए राहुल की खूब तारीफ की. कार्तिक ने कहा, 

वे साई सुदर्शन से तमिल में बात कर रहे हैं. ऋषभ से हिंदी में बात कर रहे हैं और अब करुण नायर से कन्नड़ में बात कर रहे हैं. राहुल न केवल बल्लेबाजी में बल्कि भाषाओं में भी बहुमुखी हैं.

केएल राहुल ने 202 गेंदों में शतक जड़ा. राहुल के शतक की बदौलत भारत दूसरी पारी में 365 रन तक पहुंच पाया और इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा. टेस्ट करियर में यह राहुल की नौवीं सेंचुरी है. वह इंग्लैंड में तीन टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं. राहुल ने इस मामले में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ और विजय मर्चेंट को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी खिलाड़ियों के नाम बतौर ओपनर इंग्लैंड में दो-दो शतक हैं. 

वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट में केएल राहुल का कमाल, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement