The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • KL Rahul is Mr Dependable of Team India

क्यों टीम इंडिया के मिस्टर डिपेंडेबल हैं केएल राहुल?

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर KL Rahul को टीम इंडिया का मिस्टर डिपेंडेबल भी कहा जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि राहुल ने हमेशा अपने रोल को रिड‍िफाइन करने की कोश‍िश की है.

Advertisement
KL Rahul, Ind vs NZ, kl Rahul Century
केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ दूसरे ODI में सेंचुरी लगाई. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
14 जनवरी 2026 (Updated: 14 जनवरी 2026, 07:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बार फिर दर्शा दिया कि क्यों वो टीम के मिस्टर डिपेंडेबल हैं. राजकोट में चल रहे दूसरे ODI में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ केएल राहुल ने नाबाद 112 रन बनाए. 14 जनवरी को चल रहे मुकाबले में राहुल अपने फेवरेट नंबर 5 पोजीशन पर बैटिंग करने उतरे. वो जब बैटिंग करने आए तो टीम मुश्किल में थी. लेकिन, राहुल ने टीम को लड़खड़ाने से बचा लिया. 112 रन की इनिंग्स के दौरान राहुल ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया.

मुश्किल से टीम को निकाला

राहुल जिस वक्त बैटिंग करने आए टीम इंडिया ने महज 118 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का विकेट टीम ने बहुत कम अंतराल में गंवा दिया. राहुल ने इनिंग्स को न सिर्फ अच्छी से बिल्ड किया, बल्कि जरूरत पड़ने पर तेजतर्रार रन भी बनाए. उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ 73 रनों की पार्टनरश‍िप कर टीम को पहले संकट से उबार दिया. फिर नीतीश रेड्डी के साथ 49 बॉल्स में तेजतर्रार 57 रन जोड़कर एक फाइटिंग टोटल  284 रन तक पहुंचाया.

राहुल ने 49वें ओवर की अंतिम बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने छक्के के साथ अपना माइलस्टोन पूरा किया. अपना लैंडमार्क पूरा करते ही राहुल ने हेलमेट निकाली. बाएं हाथ के ग्लव्स को निकाला. अपनी बेटी के लिए उसी अंदाज में सेलिब्रेट किया, जैसा उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ अहमदाबाद टेस्ट में सेंचुरी लगाने के बाद किया था.

ये भी पढ़ें : 'अक्षर से बेहतर बदोनी... क्या बकवास है'? श्रीकांत ने गंभीर को घेर लिया

हर रोल में ढल जाते हैं राहुल 

राहुल सिर्फ इस कारण से मिस्टर डिपेंडेबल नहीं हैं क्योंकि उन्होंने ऐसी परिस्थ‍िति में आकर रन बनाए. इसकी बड़ी वजह ये भी है कि लगातार टीम में उनका रोल बदलता रहता है. लेकिन, राहुल हर रोल में खुद को ढाल लेते हैं. राहुल ने ODI में अपने करियर की शुरुआत बतौर ओपनर की थी. लेकिन, अब वो फिनिशर की भूमिका में हैं  न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वडोदरा में खेले गए सीरीज के पहले मैच में राहुल ने नंबर 6 पर बैटिंग की थी. इस दौरान मैच को वो 48वें ओवर तक सिंगल-डबल के सहारे ले गए और एक ही ओवर में मैच खत्म कर दिया. अब यहां राजकोट में वो नंबर 5 पर आए. टीम को मुश्किल से निकाला और अपनी सेंचुरी भी पूरी कर ली.

ये राहुल का नंबर 5 पर तीसरा शतक है. नंबर 5 पर अब उनका एवरेज 64.21 का हो गया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 99.59 का रहा है. 33 मैचों में राहुल के अब नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए 1477 रन हो गए हैं. इसी के साथ राहुल राजकोट में ODI सेंचुरी लगाने वाले पहले इंडियन बैटर भी बन गए. 
 

वीडियो: केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में किया कमाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा शतक

Advertisement

Advertisement

()