The Lallantop
Advertisement

आप इधर IPL में बिजी रहे, उधर करुण नायर ने इंग्लैंड में गदर काट दिया

Karun Nair को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. 7 साल बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है. टीम इंडिया के लिए खेलने से पहले वो इंडिया A का हिस्सा हैं.

Advertisement
Karun nair, ind vs eng Karun Nair को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. 7 साल बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है.
करुण नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना गया है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
30 मई 2025 (Published: 10:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL में जब मुंबई इंडियंस की तूफानी बल्लेबाज़ी पर फैंस की नजरें टिकी थीं, सात समंदर पार करुण नायर ने शतक जड़ दिया. टीम इंडिया में वापसी करते ही करुण नायर ने रंग जमाना शुरू कर दिया है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए सात साल बाद टीम इंडिया में जगह मिली है. इस सीरीज़ से पहले नायर को इंडिया A टीम में शामिल किया गया था. उनके साथ-साथ IPL में अनसोल्ड रहे सरफराज खान ने भी 92 रनों की अहम पारी खेली.

कैंटरबरी में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड लायंस के तेज़ गेंदबाज़ों ने शुरुआत में ही भारत A के अभिमन्यु ईश्वरन (8 रन) और यशस्वी जायसवाल (24 रन) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद सरफराज और नायर ने पारी को संभाला और सधी हुई बल्लेबाज़ी की.

करुण नायर ने जमाया शानदार शतक

नायर ने 85 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. 89 के स्कोर पर उन्हें तेज़ गेंदबाज़ अजीत सिंह डेल की गेंद पर पहली स्लिप में जीवनदान मिला. उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और 155 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. करुण नायर नॉर्थैम्पटनशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हैं, और वहां के अनुभव का उन्हें यहां भरपूर फायदा मिला.

यह भी पढ़ें - कैच हो तो ऐसा... सुदर्शन और कोएत्जे ने दिखाई गजब की जुगलबंदी, कैच देख हर कोई हैरान!

सरफराज खान ने भी जमाया अर्धशतक

टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के बावजूद सरफराज खान ने संयमित शुरुआत करते हुए 85 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक के बाद उन्होंने खुलकर बल्लेबाज़ी की. इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने 119 गेंदों में 92 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल थे. सरफराज जॉश हुल की गेंद पर जेम्स रियू को कैच थमा बैठे.

मैच के पहले दिन भारत ने 70 ओवर में 3 विकेट खोकर 302 रन बना लिए थे. उस समय तक करुण नायर 186 गेंदों में 138 रन और ध्रुव जुरेल 44 गेंदों में 28 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे. इंग्लैंड लायंस की ओर से जॉश हुल ने दो और एडवर्ड जैक ने एक विकेट लिया था.

वीडियो: RCB की जीत में दिखेगा इन इशारों का असर? अगर ऐसा हुआ तो चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement