The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Eliminator Sai Sudharsan and Gerald Coetzee pairs to take Johnny Bairstow stunning catch

कैच हो तो ऐसा... सुदर्शन और कोएत्जे ने दिखाई गजब की जुगलबंदी, कैच देख हर कोई हैरान!

GT के खिलाफ MI के ओपनर Johnny Bairstow IPL 2025 के एलिमिनेटर में पहला मुकाबला खेलने उतरे. उन्होंने 22 बॉल्स में 47 रन जड़ दिए. लेकिन Sai Sudharsan और Gerald Coetzee की जुगलबंदी की वजह से उन्हें पवेलियन जाना पड़ा.

Advertisement
Sai Sudharsan, Gerald Coetzee, Johnny Bairstow, IPL 2025, Mumbai Indians, Gujarat Titans, GT vs MI
साई सुदर्शन और गेराल्ड कोएत्जे ने मि‍लकर जॉनी बेयरस्टो का शानदार कैच लपका. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
30 मई 2025 (Updated: 30 मई 2025, 09:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई इंडियंस (MI) के ओपनर जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ IPL 2025 के एलिमिनेटर में पहला मुकाबला खेलने उतरे. वह नेशनल ड्यूटी के लिए गए प्लेयर्स के टेंपररी रिप्लेसमेंट के रूप में टीम से जुड़े हैं. इसके लिए MI ने उन्हें 5.5 करोड़ रुपये और इस अहम मुकाबले में उन्होंने 22 बॉल्स में 47 रन जड़ दिए. लेकिन, एक बेहतरीन कैच ने उनकी पारी रोक दिया. ये कैच साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) और गेराल्ड कोएत्जे (Gerald Coetzee) की जुगलबंदी से पकड़ा गया. उनका ये कोच आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि ये क्र‍िकेट हो रहा है या फुटबॉल.

ये भी पढ़ें : 'ईगो पॉकेट में रखिए', श्रेयस पर भड़के टॉम मूडी और नसीहत भी दे दी

क्या है मामला?

दरअसल, जॉनी बेयरस्टो और रोहित शर्मा ने MI को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने 7 ओवर में 82 रन जोड़ दिए थे. रोहित 22 बॉल्स में 34 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि बेयरस्टो 20 बॉल्स में 45 रन बना चुके थे. GT के कप्तान शुभमन गिल ने बॉल साई किशोर को थमाई. बेयरस्टो पूरे आक्रामक थे. पहली ही बॉल पर रिवर्स स्वीप कर उन्होंने डबल ले लिया. अगली बॉल साई किशोर ने फिर वहीं डाली. जॉनी ने भी अपने अप्रोच में कोई बदलाव नहीं किया. उन्होंने फिर रिवर्स स्वीप पर तेजतर्रार शॉट लगा दिया. 

हालांकि, बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े साई सुदर्शन ने डाइव लगाकर बॉल को रोकने की कोश‍िश की. पर शॉट इतनी तेज थी कि बॉल उनके हाथ से टकराने के बाद उछल गई. शॉर्ट थर्ड पर खड़े गेराल्ड कोएत्जे खड़े थे. उन्हें हिलना भी नहीं पड़ा और बॉल उनके हाथों में चली गई. दोनों की ये जुगलबंदी देखने लायक थी. 

बात मैच की करें तो इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स से होगा. उस मुकाबले को जीतने वाली टीम  फाइनल में RCB का सामना करेगी..   

वीडियो: IPL 2025: इन स्टेडियम में खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()