The Lallantop
Advertisement

अगले IPL इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए लड़ भिड़ेंगी टीमें, पिछले 3 साल काम ही ऐसा किया है

6 मैच में केवल 4 विकेट लिए हैं तो इसमें ऐसा क्या खास है?

Advertisement
Img The Lallantop
कर्ण शर्मा लगातार तीन बार से आईपीएल जीतने वाली टीम में रहे हैं.
pic
सौरभ
28 मई 2018 (Updated: 28 मई 2018, 11:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पहले ऑक्शन, फिर 60 मैचों की भिड़ंत के बाद आईपीएल 2018 खत्म हो गया है. जीता कौन. सबको पता है- चेन्नई सुपरकिंग्स. दो साल के वनवास के बाद लौटी टीम और उसके कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी. दोनों ही छा गए और खिताब ले गए. और ये तीसरी जीत है चेन्नई की. पहले 2010 और 2011 में जीता था. पर चेन्नई इकलौती टीम नहीं है जिसने तीन बार आईपीएल कप जीता हो. मुंबई इंडियंस भी ये खिताब तीन बार जीत चुकी है. पर इस आईपीएल में एक और रिकॉर्ड बना है. एक खिलाड़ी भी तीन बार आईपीएल जीत चुका है. एक तरह से वो इन टीमों से भी आगे है. उसने हैट्रिक मारी है. माने लगातार तीन बार आईपीएल जीता है.
चेन्नई बनी आईपीएल 2018 की चैंपियन.
चेन्नई बनी आईपीएल 2018 की चैंपियन.

मुद्दे की बात ये है कि जिस टीम में पिछले तीन साल से ये खिलाड़ी रहा है, उसी टीम ने आईपीएल जीता है. बात कर रहे हैं स्पिनर कर्ण शर्मा की. कर्ण इस बार चेन्नई की तरफ से खेल रहे थे और चेन्नई ने कप उठाया. 2017 में वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे तो वो टीम जीती. 2016 में वो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे थे तो वो चैंपियन बनी. कुल मिलाकर ये बंदा एकदम वो वाला आदमी हो गया है जो जिस चीज को छू दे वो सोना हो जाए. खेल से भले उतना काम न दिखाए, पर लकी चार्म तो जबरदस्त वाला साबित हो रहा है. फिर इस बार फाइनल में बंदे ने हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का विकेट लिया था. मैच इस बार हालांकि 6 ही खेलने को मिले, जिसमें उन्होंने 4 विकेट निकाले.
कर्ण ने इस आईपीएल में 6 मैच खेलकर 4 विकेट लिए.
कर्ण ने इस आईपीएल में 6 मैच खेलकर 4 विकेट लिए.

कर्ण का हाल एकदम वही हो रहा है जो कभी टीम इंडिया के लिए युवराज सिंह का हुआ करता था. वो एक जानदार खिलाड़ी के साथ ही टीम इंडिया का लकी चार्म भी थे. टी20 वर्ल्डकप हो या 2011 वर्ल्डकप, युवी हर टीम में थे. वैसा ही कुछ कर्ण आईपीएल में कर रहे हैं. ये बात हालांकि है हैरानी वाली ही कि वो पिछले तीन साल में तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं. मगर ये सौदा उनके लिए और उन टीमों दोनों के लिए फायदेमंद रहा है. देखते हैं अगले आईपीएल में कर्ण किस टीम में रहते हैं और उसका उद्धार होता है या नहीं.


ये भी पढ़ें:
'चेन्नई बुड्ढों की टीम है' पर धोनी ने मैच के बाद जो कहा, अब कोई ये मुद्दा नहीं छेड़ेगा

872 छक्के लगे, 5 सेंचुरी बनीं, मगर IPL के 60 मैचों में ये दो काम नहीं हुए

5 खिलाड़ी, जो IPL 2018 में सबसे ज़्यादा चमके

शेन वॉटसन - CSK की तीसरी IPL जीत का हीरो

भुवनेश्वर कुमार की शुरूआती टाइट बॉलिंग काम नहीं आई, CSK ने जीता IPL 2018

IPL की शुरुआत में बूढ़े कहे जा रहे धोनी ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है

लल्लनटॉप वीडियो देखें-

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement