The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Kapil Dev gives straight advice to Cricketers, Don't play in IPL if you feel pressure

कपिल देव ने खिलाड़ियों से कहा, IPL मत खेलो अगर तुम...!

कपिल की ये सलाह आपको कितनी काम की लगी?

Advertisement
Kapil Dev. File Photo
कपिल देव. फोटो: File
pic
विपिन
9 अक्तूबर 2022 (Updated: 9 अक्तूबर 2022, 06:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने खिलाड़ियों को एक गंभीर सलाह दी है. कपिल देव ने कहा है कि अगर खिलाड़ियों को खेलते हुए बहुत ज़्यादा प्रेशर महसूस होता है तो उन्हें IPL नहीं खेलना चाहिए. कपिल देव की ये सलाह तब आई जब उनसे मॉर्डन डे क्रिकेट में खिलाड़ियों पर बढ़ते प्रेशर के बारे में सवाल पूछा गया.

दर्शकों से बात करते हुए कपिल पाजी ने कहा कि उन्होंने IPL में खेलने की वजह से प्रेशर की बहुत सी शिकायतें सुनी हैं. तब वो एक ही सलाह देते हैं कि अगर उन्हें बहुत ज़्यादा प्रेशर महसूस हो रहा है तो उन्हें IPL में नहीं खेलना चाहिए.

कपिल देव ने कहा,

'मैंने टीवी पर कई बार सुना है कि खिलाड़ियों पर IPL में खेलने का बहुत दबाव होता है. ऐसे में मैं सिर्फ एक ही चीज़ कह सकता हूं कि वो ना खेलें.'

कपिल देव ने ये भी कहा कि अगर आपके अंदर खेल के प्रति जुनून है तो फिर कोई भी प्रेशर नहीं होगा. उन्होंने कहा,

'अगर खिलाड़ी जुनूनी है तो फिर कोई प्रेशर नहीं होगा. मैं एक किसान हूं और मैं इसलिए खेलता था क्योंकि मैं उसका लुत्फ़ उठाता था. और जब आप खेल का लुत्फ़ उठाते हैं तो कोई प्रेशर नहीं होता.'

कपिल देव अकसर अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाते हैं. ये सलाह उन्होंने उन खिलाड़ियों को दी है. जो अकसर खेल से ब्रेक की बात करते हैं और लगातार टीम के लिए खेलते नहीं दिखते.

बीते महीने कपिल देव ने दीप्ति शर्मा वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर भी बयान दिया था. कपिल ने तब कहा था कि हर वक्त बहस करने के बजाय एक सही नियम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसका बेहतर उपाय यही होगा कि ऐसे में बल्लेबाज़ का रन ना माना जाए और उसे शॉर्ट रन दिया जाए.

कपिल देव ने इस पूरे विवाद पर अपने इंस्टा पेज पर लिखा था,

'ऐसी परिस्थिति में मेरा मानना है कि हर बार ऐसी बहस करने से अच्छा है एक साधारण सा नियम बनाया जाए. बल्लेबाजों को रन ना दिया जाए. इसे शॉर्ट रन समझा जाना चाहिए. मेरे दिमाग में इससे निपटने का यही सही तरीका है.'

मौजूदा समय में खिलाड़ियों के बढ़ते वर्कलोड को लेकर एक लंबी बहस है. दुनियाभर की टीम्स अब क्रिकेट के बिज़ी शेड्यूल के चलते दो या टीम टीम्स तैयार कर रही हैं. ऐसे में कपिल देव की इस सलाह पर विचार किया जा सकता है.

सरफ़राज़ खान ने तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

Advertisement