श्रीलंका ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को दूसरे टेस्ट मैच में 246 रनों केबड़े अंतर से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही दो मैचों की सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ हो गईहै. रनों के लिहाज से पाकिस्तान की श्रीलंका के खिलाफ ये सबसे करारी हार है. जिसकेबाद टीम दिग्गजों के निशाने पर आ गई है.पाकिस्तान की इस करारी हार को लेकर टीम के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने अपनागुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने टीम पर निशाना साधते हुए कहा है कि खिलाड़ी टेस्टक्रिकेट को लेकर सीरियस नहीं हैं. अकमल के मुताबिक टीम ने दूसरा टेस्ट मैच जीतने कीकोई कोशिश नहीं की. देखिए वीडियो.