सोशल मीडिया पर भारतीय एथलीट ज्योति याराजील का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमेंवे गले में मेडल पहने पोडियम पर खड़ी हैं. उनकी आंखों में आंसू हैं. वीडियो को यहबताकर शेयर किया जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ी जब दौड़ रही थीं, तब उन्हें देखनेवाला कोई नहीं था. वह अकेले दौड़ीं और इस वजह से मेडल जीतने पर भावुक हो गईं. इसवीडियो का सच क्या यही है या कुछ और है? जानने के लिए देखें वीडियो.