The Lallantop
Advertisement

क्या जोफ्रा आर्चर ने जानबूझकर डी कॉक को शतक नहीं बनाने दिया?

Kolkata knight riders के खिलाफ मैच में Quinton de cock के सामने वाइड बॉल फेंकने को लेकर Jofra Archer फैंस के निशाने पर हैं. फैंस उनपर जानबूझकर वाइड बॉल फेंकने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
jofra archer quinton de cock kkr rr rahane samson
जोफ्रा आर्चर फैंस के निशाने पर आ गए हैं. (Reuters)
pic
आनंद कुमार
27 मार्च 2025 (Published: 02:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्विंटन डी कॉक (Quinton de cock) की शानदार पारी के दम पर KKR ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आठ विकेट से हरा दिया. डी कॉक ने नाबाद 97 रन बनाए. उनके पास सेंचुरी बनाने का भी मौका था. लेकिन वो चूक गए. इसके लिए फैंस राजस्थान के बॉलर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को जिम्मेदार बता रहे हैं. और सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल कर रहे हैं.  

मैच के लास्ट फेज में KKR को जीत के लिए सात रन चाहिए थे. तब डी कॉक 91 रन बनाकर खेल रहे थे. इस दौरान बॉलिंग कर रहे जोफ्रा आर्चर लाइन लेंथ से भटक गए. और उन्होंने लगातार दो वाइड बॉल फेंकी. अब जीत के लिए पांच रन बचे. अगली गेंद पर डी कॉक ने छक्का लगाकर KKR को जीत दिला दी. लेकिन वो सेंचुरी नहीं बना पाए.

शतक से चूकने को लेकर डी कॉक ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस जोफ्रा आर्चर पर हमलावर हो गए. उनका दावा है कि आर्चर ने जानबूझकर वाइड बॉल फेंकी ताकि डी कॉक की सेंचुरी न हो सके. हर्ष नाम के एक फैन ने एक्स पर लिखा, 

जोफ्रा आर्चर ने बेशर्मी दिखाते हुए जानबूझकर वाइड बॉल की, ताकि डी क्विंटन डी कॉक शतक न बना पाए. लेकिन शानदार पारी के लिए क्विंटन को सलाम. सच्चे खेल भावना की हमेशा कदर होती है. 

ttrggyr
एक्स ग्रैब

राजी नाम के एक फैन ने लिखा, 

जोफ्रा आर्चर ने जानबूझकर वाइड फेंकी ताकि डी कॉक को शतक बनाने से रोक सकें. 

rfteftegtr
एक्स ग्रैब

आयन नाम के एक यूजर ने तो जोफ्रा आर्चर के बहाने राजस्थान की फ्रेंचाइजी को भी सुना दिया. उन्होंने लिखा, 

जोफ्रा आर्चर ने आखिर में डी कॉक को शतक बनाने से रोकने के लिए जो किया उसके चलते खेल भावना सवालों के घेरे में है. राजस्थान जैसे संदिग्ध फ्रेंचाइजी से खेलने वाले प्लेयर का ऐसा करना चौंकाने वाला नहीं है. 

FFDFGG
एक्स ग्रैब

सोनी नाम के एक फैन ने निराशा जाहिर करते हुए लिखा, आर्चर ने जानबूझकर वाइड बॉल नहीं की होती तो शतक बन जाता.

The Lallantop: Image Not Available
एक्स ग्रैब

ये भी पढ़ें - काली टैक्सी... जोफ्रा आर्चर पर टिप्पणी कर बुरा फंसे हरभजन सिंह

KKR ने एकतरफा जीत दर्ज की

इस मैच में पहले बैटिंग कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम को गुवाहाटी की धीमी पिच पर संघर्ष करना पड़ा. रॉयल्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना पाए. KKR की स्पिन जोड़ी मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने इनको रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. दोनों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके. स्कोर चेज करने उतरी KKR को क्विंटन डी कॉक ने तेजतर्रार शुरुआत दी. हालांकि नरेन की जगह ओपनिंग करने आए मोइन अली जल्दी रन आउट हो गए. और फिर कप्तान अजिंक्य रहाणे भी बड़ा स्कोर बनाने में फेल रहे. लेकिन डी कॉक ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा. और अंगकृष रघुवंशी के साथ 83 रनों की साझेदारी कर टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी. डी कॉक 97 रन और रघुवंशी 17 बॉल्स में 22 रन बनाकर नाबाद रहे. 

वीडियो: जोफ्रा आर्चर पर टिप्पणी कर बुरा फंसे हरभजन सिंह, BCCI कमेंट्री से हटाएगी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement