The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Joe Root Saves Matthew Hayden From Walking Nude In Melbourne know the whole matter

मैथ्यू हेडन मैदान पर नंगा घूमने वाले थे, जो रूट के बल्ले ने रोक लिया!

पर्थ टेस्ट के साथ एशेज सीरीज शुरू हुई. पहले टेस्ट में रूट फ्लॉप रहे. पहली पारी में वह खाता नहीं खोल सके. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 8 ही रन बनाए. इसके बाद मैथ्यू हेडन को डर सताने लगा.

Advertisement
JOE ROOT, cricket news, matthew hayden
जो रूट के शतक से मैथ्यू हेडन को मिली बड़ी राहत. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
4 दिसंबर 2025 (Published: 09:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट (Joe Root) का बल्ला जमकर चला और शतक जड़ दिया. पर्थ टेस्ट में उनका बल्ला शांत था. लेकिन ब्रिस्बेन में उन्होंने सारा हिसाब बराबर कर दिया. रूट के शतक का जितना जश्न इंग्लैंड ने मनाया उससे कहीं ज्यादा जश्न ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने मनाया. हो भी क्यों न, अब उन्हें मैदान में नंगा नहीं घूमना पड़ेगा. क्या है यह पूरा माजरा हम आपको बताते हैं.

हेडन ने किया था बड़ा दावा

जो रूट मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी का लौहा मनवाया है. हालांकि इस टेस्ट से पहले रूट ऑस्ट्रेलिया में कभी शतक नहीं लगा पाए थे. ऐसे में लोगों को इस बार भी शक था कि क्या रूट ऑस्ट्रेलिया में शतक लगा पाएंगे. लेकिन हेडन को यकीन था कि रूट के बल्ले से इस बार शतक जरूर निकलेगा. जब उनके साथ पैनल में मौजूद एक पूर्व खिलाड़ी ने रूट को एशेज की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया तो हेडन नाराज हो गए. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा था,

वह इंग्लैंड की टीम में सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि आपकी टीम में जो रूट नहीं हैं. उसका औसत 40 का है, दोस्त, उसका उच्चतम स्कोर 180 है, और मैं अंत में आपसे बात करूंगा. अगर वह इस बार शतक नहीं बनाते हैं, तो मैं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नंगा घूमूंगा.

हेडन को सता रहा था डर

हेडन का यह बयान काफी वायरल हुआ. पर्थ टेस्ट के साथ एशेज सीरीज शुरू हुई. पहले टेस्ट में रूट फ्लॉप रहे. पहली पारी में वह खाता नहीं खोल सके. दूसरी पारी में उन्होंने 8 ही रन बनाए. इसके बाद हेडन को थोड़ा डर सताने लगा. ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले जब हेडन को उनका दावा याद दिलाया गया तो उन्होंने कहा,

मुझे कई चीजों की चिंता है. मैं नहीं चाहता कि 54 साल की उम्र में अपनी बची हुई उम्र जेल में बिताऊं.

यह भी पढें- 'जिन्होंने खुद कुछ हासिल न किया, वो रोहित-कोहली का भविष्य तय कर रहे', हरभजन ने जमकर सुनाया

हालांकि रूट ने हेडन को बचा लिया. ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली ही पारी में जो रूट ने शतक ठोक दिया. इंग्लैंड क्रिकेट ने रूट के शतक के बाद हेडन का वीडियो शेयर किया. वो कहते हैं,

दोस्त ऑस्ट्रेलिया में तुम्हारे शतक पर बहुत बधाई. तुम्हें कुछ समय लगा. लेकिन तुमसे ज्यादा कोई और इसका हकदार नहीं था. मैं तुम्हे बहुत चीयर कर रहा था. 10 फिफ्टी के बाद आखिरकार एक शतक. इसे एंजॉय कीजिए.

जो रूट का खास शतक

जो रूट ने पहली पारी के 66वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. ओवर की तीसरी गेंद पर रूट ने चौका लगाया और ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक जड़ा. उन्होंने 182 गेंद खेलकर 100 रन पूरे किए. ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक लगाने में रूट को 30 पारियां लगीं. वो गाबा में शतक लगाने वाले वह इंग्लैंड के 8वें बल्लेबाज ही हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक रूट 135 रन बनाकर नाबाद थे.

वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सुनाई भावुक कहानियां

Advertisement

Advertisement

()