The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Team India Dominates South Africa, Hardik Pandya’s Knock Turns Social Media into Meme Festival

'हार्दिक की पिटाई कसाई नुमा होती है', टीम इंडिया की जीत पर मीम वाले 'धुरंधर' मोड में आ गए

Memes On Hardik Pandya Batting: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले T20 मैच में हार्दिक पांड्या की धमाकेदार बल्लेबाज़ी चर्चा में रही. हार्दिक ने 28 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए और एक विकेट भी लिया. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई. मैच के बाद सोशल मीडिया पर Hardik Pandya memes, IND vs SA T20 highlights और Team India win से जुड़े मीम्स वायरल हो गए. ‘धुरंधर डायलॉग मीम’ और क्रिकेट मीम ट्रेंड करने लगे.

Advertisement
India Vs South Africa 1st T20 Hardik Pandya Batting Meme
पांड्या ने 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 58 रन बनाए. (फोटो- PTI/Social Media)
pic
रिदम कुमार
10 दिसंबर 2025 (Published: 08:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले T20I में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की बैटिंग ने मीम वालों की मौज करा दी. पांड्या ने मंगलवार 10 दिसंबर को गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. बैटिंग की बात करें तो पांड्या ने मात्र 28 गेंदों में नॉटआउट 58 रन बनाए. वहीं, 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट भी लिया. मैच के दौरान जिस तरह से पांड्या ने अफ्रीकी गेंदबाजों को ‘छीला’ उसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. चारों तरफ हार्दिक से जुड़े मीम्स भरे पड़े हैं.

हाल ही में आई धुरंधर फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत का वायरल डायलॉग उठाकर हार्दिक पांड्या की तारीफ की गई है. मीम में लिखा है, 

“हार्दिक पांड्या की, की हुई पिचाई, बहुत ही ‘कसाई-नुमा’ होती है.”

अक्षय खन्ना से जुड़ा एक और मीम देखने को मिला. इसमें पांड्या और अक्षय का औरा चर्चा का विषय बना. 

मैच के दौरान पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब थी. लेकिन फिर हार्दिक आए, शानदार बल्लेबाजी की और फिर पारी पूरी होने तक पिच पर ही डटे रहे. मुश्किल हालात में उनकी बैटिंग देखकर हर कोई उन्हें सुपरमैन बता रहा है.

पंचायत वेब सीरीज में आपको वो नशे की गाड़ी घुमाने वाला ड्राइवर तो याद ही होगा. उसके भी एक डॉयलोग को इस्तेमाल करके हार्दिक की बैटिंग से जोड़ा गया है. टॉप ऑर्डर धराशायी होने के बाद जैसे हार्दिक कह रहे हों, 

“भरोसा करिए पुराने खिलाड़ी है.”

पंचायत वेबसीरीज से एक और मीम लिया गया है. दक्षिण अफ्रीका को देखकर मीन बनाने वाले ने हार्दिक पांड्या को बल्ला लाते दिखाया है.

​साउथ अफ्रीका ने मैच में शुरुआत से ही पकड़ बना ली थी. लेकिन देखते ही देखते भारत ने मैच पलट दिया. इसी इमोशन को दिखाते हुए मीमर ने मीम बनाया है.

वहीं, ​हार्दिक की लौटी पुरानी फॉर्म को लेकर मीम बना. 

आपको याद होगा कि साउथ अफ्रीका के कोच ने भारतीय टीम को लेकर Grovel शब्द का इस्तेमाल किया था. उनका मतलब था कि वह भारतीय क्रिकेट टीम को गिड़गिड़ाने वाली हालत में ला देंगे. यह कथन टेस्ट सीरीज के दौरान का है. लेकिन हार्दिक की बैटिंग देखकर वह देखकर वह खुद गिड़गिड़ा रहे होंगे. 
 

गौरतलब है कि भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 में 101 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने 9वीं बार कोई टी-20 मैच में 100 रन या इससे ज्यादा के अंतर से जीता है. दूसरा टी-20 मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में खेला जाएगा.

वीडियो: सोशल लिस्ट: सिगरेट, शराब, लड़ाई... 'धुरंधर' देखते हुए सिनेमा हॉल से कैसे वीडियो हुए वायरल?

Advertisement

Advertisement

()