The Lallantop
Advertisement

नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह अपने बेटे को बैटिंग क्यों सिखा रहे हैं?

Jasprit Bumrah के बेटे अंगद का जन्म 2023 में हुआ था. फैंस को लगता है कि बुमराह की तरह उनका बेटा भी बड़ा होकर तेज गेंदबाज ही बनेगा. हालांकि बुमराह की प्लानिंग ही कुछ और है.

Advertisement
sanjana ganesan, jasprit bumrah, ipl
जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन और बेटे अंगद के साथ. (Photo- Sanjana Ganesan Instagram)
pic
रिया कसाना
30 मई 2025 (Published: 05:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुनिया के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जिनसे दुनिया का हर बल्लेबाज खौफ खाता है. उनकी गेंदों का सामना करना किसी के लिए आसान नहीं है. बुमराह जब से पिता बने हैं, तभी से जूनियर बुमराह से यही उम्मीद की जा रही है कि वो भी गेंदबाज बनेंगे. हालांकि बुमराह अपने बेटे को बल्लेबाजी भी सिखा रहे हैं. और इसकी वजह भी बताई है. 

जसप्रीत बुमराह के लिए परिवार है अहम

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट Beyond23 Cricket Podcast में अपने वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो अपनी जिंदगी में परिवार को तरजीह देते हैं और ऐसा ही होना चाहिए. बुमराह ने कहा,

मेरे लिए परिवार करियर से ज्यादा अहम है, क्योंकि आप जानते हैं कि परिवार हमेशा रहेगा. मैं केवल दो ही चीजों को लेकर गंभीर रहता हूं, एक है मेरा परिवार और दूसरा मेरा खेल. लेकिन मेरा परिवार खेल से पहला आता है. मैं परिवार को तरजीह देता हूं क्योंकि मैं हमेशा क्रिकेटर नहीं रहूंगा, मैं इंसान हूं.

बेटे को बैटिंग कराते हैं बुमराह

बुमराह ने बताया कि उनके दो साल के बेटे अंगद अभी से गेंद से खेलना शुरू कर चुके हैं. बुमराह ऐसा नहीं चाहते, वो चाहते हैं कि उनका बेटा बल्लेबाजी भी करे. तेज गेंदबाज ने इसके पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा,

मैं अपने बेटे को देखता हूं जो कि गेंद उठाकर उससे खेलने लगा है. हालांकि इस समय मैं उसे कहता हूं कि ऐसा न करे. मैं बोलता हूं कि छक्के भी मारो, बैटिंग करो. शायद दोनों चीजें करे लेकिन मैं उससे कहता हूं कि प्लीज बैट भी उठाओ क्योंकि ट्रेंड वही है.

यह भी पढ़ें - मुशीर खान पर कोहली क्या बोले, समझ किसी को न आया? लेकिन बदजुबानी शुरू कर दी

इस समय जसप्रीत बुमराह IPL खेल रहे हैं जहां उनकी टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. 30 मई को वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलमिनेटर मुकाबला खेलेगी. अगर मुंबई ये मैच जीत जाती है तो वह  एक जून को पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरा क्वालिफायर खेलना होगा. 

वीडियो: RCB की जीत में दिखेगा इन इशारों का असर? अगर ऐसा हुआ तो चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement