The Lallantop
Advertisement

मुशीर खान पर कोहली क्या बोले, समझ किसी को न आया? लेकिन बदजुबानी शुरू कर दी

Virat Kohli Musheer Khan Video: वीडियो देखकर एक पक्ष का कहना है कि Virat Kohli ने Musheer Khan का मजाक बनाया. जबकि विराट के फैंस का दावा है कि मुशीर को बैटिंग करते देख उनको आश्चर्य हुआ, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा. पूरा मामला समझ लीजिए.

Advertisement
Virat Kohli Sledges Musheer Kkhan
सोशल मीडिया पर विराट कोहली की आलोचना की जा रही है.
pic
रवि सुमन
30 मई 2025 (Published: 11:21 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु' (RCB) के खिलाड़ी विराट कोहली की आलोचना हो रही है. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के युवा खिलाड़ी मुशीर खान का मजाक (Virat Kohli Sledge Musheer Khan) बनाया. हालांकि, कुछ लोगों ने उनका बचाव भी किया है और कहा है कि विराट उनका मजाक नहीं बना रहे थे. बल्कि वो कह रहे थे कि पिछले ओवर में मुशीर कुछ और कर रहे थे और अभी बैटिंग कर रहे हैं. मामला 29 मई को चंडीगढ़ में खेले गए IPL 2015 क्वालीफायर 1 मुकाबले का है.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि कोहली ने मुशीर खान को ‘पानी पिलाने वाला’ कहा. कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में विराट कोहली की आवाज नहीं है, उनको इशारे से अपनी टीम के खिलाड़ियों को मुशीर के बारे में कुछ कहते देखा जा सकता है. 

यूजर्स ने उनके बोलने के तरीके के आधार पर अनुमान लगाया है कि विराट क्या कह रहे हैं. एक वर्ग का मानना है कि विराट ने कहा, ‘अरे ये पानी पिलाने वाला है.’ जबकि दूसरे वर्ग का मानना है विराट ने आश्चर्य में सकारात्मक रूप से कहा, ‘पिछले ओवर में ये पानी पिला रहे थे, अभी देखो बैटिंग कर रहे हैं’. लल्लनटॉप स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. 

क्या-क्या दावे किए गए?

एक यूजर ने लिखा,

विराट कोहली ने मुशीर खान को बहुत गलत तरीके से स्लेज किया (मजाक बनाया)!

Virat Kohli Musheer Khan Controversy
कोहली ने मुशीर का मजाक बनाया?

एक अन्य यूजर ने लिखा,

अगर ये सच है, तो मुझे कोहली से ऐसी उम्मीद नहीं थी. और हां, आपको (विराट) लग सकता है कि आप स्लेजिंग कर सकते हैं, लेकिन एक युवा क्रिकेटर के लिए ये स्लेजिंग नहीं है. इससे उसका आत्मविश्वास खत्म हो जाता है. मैं इसका समर्थन नहीं करता.

Kohli Sladges Musheer Khan
सोशल मीडिया पर कोहली की आलोचना हो रही है.

सुमित नाम के यूजर ने लिखा,

विराट कोहली कितने अहंकारी हैं. इस वीडियो में देखिए. कल RCB बनाम PBKS मैच के दौरान जब बैटिंग करने मुशीर खान आए, तो वो इशारा करके ये बताना चाह रहे थे कि ये तो पानी पिलाता है, क्या ही कर लेगा. जबकि ये मुशीर खान का डेब्यू मैच था. क्या एक सीनियर प्लेयर को इस तरह की हरकत करना सही है?

Virat Vs Musheer
कोहली का वीडियो शेयर किया जा रहा है.

कुछ यूजर ने कोहली के आध्यात्म पर भी टिप्पणी की. एक यूजर ने लिखा,

विराट कोहली अब ध्यान, योग और आश्रमों की ओर मुड़े हैं. आध्यात्मिक यात्रा पर निकल चुके हैं. पर लगता है, यात्रा अधूरी है, क्योंकि आध्यात्म सिखाता है कि सबमें परमात्मा है, किसी को छोटा मत समझो. और फिर भी एक डेब्यूटेंट मुशीर खान को यूं इशारों में ‘पानी पिलाने वाला’ बताना?

Kohli Spritituality
“आध्यात्म सीखाता है कि किसी को छोटा मत समझो.”

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर BCCI को चेतेश्वर पुजारा की बात जरूर सुननी चाहिए!

बचाव में क्या तर्क दिए गए?

ऋषी नाम के यूजर ने कोहली के बचाव में लिखा,

कहानी को तोड़-मरोड़ कर मत बताइए. वो खिलाड़ी पिछले ओवर में पानी दे रहा था और अब बल्लेबाजी कर रहा है (कोहली ने ऐसा कहा था). 

Kohli Controversy
एक यूजर ने लिखा कि कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.

दरअसल, कोहली फैंस का दावा है कि मुशीर को बैटिंग करते देख उनको आश्चर्य हुआ. और उन्होंने ये बात सरप्राइज होकर कही. एक यूजर ने इन आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

बिना मतलब का नफरत मत फैलाओ, सिर्फ रीच के लिए. मुशीर खान उसी समय पंजाब किंग्स के लिए पानी लेकर आए थे. इसलिए विराट शॉक्ड (आश्चर्य में) थे कि अभी तो ये पानी पिलाने आया था, और अब बैटिंग के लिए आ गया.

Virat Kohli IPL Final
एक कोहली फैन ने लिखा कि वो मुशीर को देखकर शॉक्ड थे.

वंदना नाम की यूजर ने लिखा,

कभी-कभी चीजें मैदान पर हल्के-फुल्के मजाक या भावनाओं में कही जाती हैं. मुशीर खान का डेब्यू एक बड़ी बात है और उस पर फोकस होना चाहिए, न कि किसी इशारे पर विवाद. क्रिकेट खेल भावना का नाम है, इसे वही बनाए रखें.

Kohli With Musheer
“क्रिकेट खेल भावना का नाम है.”

शिवम नाम के यूजर ने लिखा,

कोहली का दिल बड़ा है फि इशारे पर बवाल क्यों? 30 मई, 2025 को मुशीर खान के डेब्यू मैच में विराट कोहली के एक छोटे से इशारे ने हंगामा मचा दिया. सोशल मीडिया पर लोग बोले, ‘कोहली ने नीचा दिखाया, पानी पिलाने वाला कहकर मजाक उड़ाया’. लेकिन सच ये है कि 15 मई 2025 को कोहली ने मुशीर को अपना बैट गिफ्ट किया था. मुशीर ने ESPM से कहा था ‘विराट को देखकर आंसू आ गए, इतना प्यार और सम्मान मिला.’ 

Virat Gift to Musheer
कोहली ने मुशीर को बैट गिफ्ट किया था.

विराट कोहली की टीम पिछले नौ साल में पहली बार IPL के फाइनल में पहुंची है.

वीडियो: ऐसा होगा प्लेऑफ का शेड्यूल, जितेश की पारी ने RCB की मौज करा दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement