The Lallantop
Advertisement

बुमराह ने कराई टीम इंडिया की वापसी, SENA कंट्री में रचा इतिहास

Leeds Test में Jasprit Bumrah ने साबित कर दिया कि वो अभी वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर हैं. उन्होंने दूसरे दिन Zak Crawley, Ben Duckett और Joe Root को अपना शि‍कार बनाया. इसी के साथ उन्होंने SENA कंट्री में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Advertisement
Jasprit Bumrah, Shubman Gill, Yashsasvi Jaiswal, Ben Duckett, Joe Root, Zak Crawley, Ollie Pope, Ind vs Eng, India vs England, India tour of England, BCCI, ECB, Prasidh Krishna, Karun Nair, Ravindra Jadeja
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन तीन विकेट झटके. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
21 जून 2025 (Published: 01:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अभी वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर हैं. इंग्लैंड के ख‍िलाफ चल रहे लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में उन्होंने एक बार फिर इसे साबित कर दिया. पहले ही ओवर में जैक क्रॉली (Zak Crawley) को स्लिप में फंसाने वाले बुमराह ने दिन का खेल खत्म होते-होते बड़ी मछली जो रूट (Joe Root) को भी इसी तरह फंसा लिया. इसके अलावा बेन डकेट (Ben Duckett) को भी उन्होंने ही पवेलियन की राह दिखाई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 209 रन बना लिए. क्रीज पर मौजूद हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अभी खाता नहीं खोला है, जबकि ओली पोप (Ollie Pope) ने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है. वो 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

बुमराह ने रचा कीर्तिमान 

पहले क्रॉली, फिर डकेट और अंत में रूट का श‍िकार कर बुमराह ने इंग्लैंड को ट्रिपल झटका दिया. उन्होंने दूसरे दिन के अंतिम ओवर में हैरी ब्रूक को भी शून्य पर फंसा लिया था. मिडविकेट पर खड़े सिराज ने शानदार कैच भी लपक लिया, लेकिन ये बॉल नो बॉल हो गई. भले ही उन्हें सफलता नहीं मिली. लेकिन, उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एश‍ियाई बॉलर्स में बुमराह अब SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका) में सबसे ज्यादा‍ विकेट लेने वाले बॉलर बन गए. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया. अकरम के नाम SENA देशों में 146 विकेट हैं. वहीं, इस सूची में तीसरे नंबर पर दिग्गज अनिल कुंबले हैं. उनके नाम 141 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें : 'जब तक वो बॉलिंग...'बुमराह ने पहले ही ओवर में सच कर दिखाया स्टुअर्ट ब्रॉड का प्रेडिक्शन!

बाकी सारे बॉलर रहे फ्लॉप

टीम इंडिया के लिए दूसरा दिन काफी निराशाजनक रहा. इसका सबसे प्रमुख कारण ये रहा कि बुमराह को छोड़कर कोई भी बॉलर कुछ नहीं कर सका. सिराज ने इंग्लिश बैटर्स की थोड़ी बहुत परीक्षा ली, लेकिन उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली. प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की तो जमकर कुटाई हुई. प्रसिद्ध ने अपने 10 ओवर में जहां 56 रन लुटा दिए, शार्दुल के खाते में 3 ओवर में ही 23 रन चले गए. टीम के एकमात्र स्पिनर रवींद्र जडेजा थोड़े किफायती रहे, लेकिन उन्हें भी विकेट नहीं मिला.

मैच में क्या हुआ?  

मैच की बात करें तो, दूसरे दिन 3 विकेट पर 359 रन से आगे खेलते हुए टीम इंडिया ने 430 रन तक का सफर बिना विकेट गंवाए तय कर लिया. हालांकि, इसके बाद 7 विकेट गंवाने के दौरान टीम 41 रन ही जोड़ सकी. नतीजा पहली इनिंग में टीम इंडिया 471 रन ही जोड़ सकी.

बॉलिंग के दौरान बुमराह ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली का विकेट लेकर टीम को सफलता भी दिला दी. लेकिन, ओली पोप ने पहले बेन डकेट और फिर जो रूट के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया की फील्डिंग काफी खराब रही. यशस्वी, जडेजा और पंत ने एक-एक कैच ड्रॉप कर मौके गंवा दिए. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 209 रन बना लिए हैं. हालांकि, टीम अब भी इंडिया से 262 रन पीछे है. 

वीडियो: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में पहले ही मैच में जड़ दी सेंचुरी, कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement