The Lallantop
Advertisement

'जब तक वो बॉलिंग...'बुमराह ने पहले ही ओवर में सच कर दिखाया स्टुअर्ट ब्रॉड का प्रेडिक्शन!

Leeds Test के दूसरे दिन Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill और Rishabh Pant की शतकीय इनिंग से टीम इंडिया ने 471 रन बनाए. वहीं, पहले ही ओवर में Zak Crawley का विकेट झटककर Jasprit Bumrah ने इंग्लिश दिग्गज Stuart Broad के प्रेडिक्शन को सच कर दिखाया.

Advertisement
Jasprit Bumrah, Stuart Broad, Leeds Test, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Rishabh Pant, Zak Crawley
जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली का विकेट झटका. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
21 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 10:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लीड्स टेस्ट (Leeds Test) के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शतकीय इनिंग से टीम इंडिया ने 471 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड ने पहली इनिंग में जैक क्रॉली (Zak Crawley) का विकेट पहले ही ओवर में खो दिया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उनका श‍िकार किया. इसी के साथ उन्होंने पूर्व इंग्लिश दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के प्रेडिक्शन को भी सच कर दिखाया है. 

बुमराह को मिली सफलता

बारिश के कारण इंग्लिश टीम को बैटिंग करने उतरने से पहले 40 मिनट इंतजार करना पड़ा. ओवरकास्ट कंडीशन में बुमराह ने पहले ही ओवर में क्रॉली को अपना शिकार बना लिया. दूसरे दिन का खेेल शुुरू होने से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने बुमराह को लेकर कहा था,

जब तक बुमराह बॉलिंग नहीं कर लेते. आप हेडिंग्ले की पिच का आकलन नहीं कर सकते हैं. 

ये बात बुमराह ने पहले ही ओवर में सच कर दिखाया. बुमराह ने ओवर की शुरुआत में ही गुड लेंथ की बॉल को स्विंग कराकर क्रॉली को कंफ्यूज कर दिया. इसके बाद अंतिम बॉल पर उन्होंने गेंद को विकेट के पास इनस्विंगर कराया. बॉल लेट स्विंग हुई और क्रॉली के बैट का किनारा लेकर स्लिप में खड़े करुण नायर के हाथों में बॉल चली गई.

ये भी पढ़ें : सिर्फ बल्ला नहीं, दिमाग से भी हारे इंग्लिश बॉलर... तेंदुलकर ने बताया पंत-गिल का पूरा मास्टरप्लान

कार्तिक ने जमकर की तारीफ

बुमराह ने इंग्लैंड के नंबर तीन ओली पोप को भी लगभग इसी तरह फंसा लिया था. लेकिन, वो थोड़े लकी रहे, बॉल उनके बैट का एज लेकर स्लिप के गैप के बीच से निकल गई. उन्होंने बेन डकेट को भी दो बार फंसाया, लेकिन एक बार बॉल गली में खड़े यशस्वी से आगे गिर गई. दूसरी बार जडेजा ने कैच ड्रॉप कर दिया. कॉमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने इस पर बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, 

शानदार बॉलिंग. बुमराह हर ओवर में दो मौके जरूर बनाते हैं. सारे फॉर्मेट में वो इस वक्त सबसे वैल्यूएबल क्रिकेटर हैं.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, टीम इंडिया के 471 रन के जवाब में पहली इनिंग में दूसरे दिन के दूसरे सेशन के खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 53 और ओली पोप 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. कप्तान गिल बुमराह को दूसरे स्पेल के लिए दूसरे सेशन के खत्म होने से तुरंत पहले लेकर आए, पर उन्हें भी सफलता नहीं मिल सकी. अब तक बुमराह ने 6, सिराज ने 9, प्रसिद्ध ने 5 और जडेजा ने 4 ओवर बॉलिंग कर ली है.

वीडियो: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में पहले ही मैच में जड़ दी सेंचुरी, कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement