The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jasprit Bumrah fitness is big headache without him India has weakest pace attack in Champions Trophy

सबसे कमजोर... चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले भारत को मिली जसप्रीत बुमराह वॉर्निंग!

जसप्रीत बुमराह की फ़िटनेस लगातार भारतीय फ़ैन्स की चिंता बढ़ा रही है. और अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस बारे में चेतावनी दे दी है. आकाश के मुताबिक अगर बुमराह फ़िट ना हुए तो भारत का पेस अटैक सबसे कमजोर रहेगा.

Advertisement
Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह ना आए तो इंडिया को होगी बहुत मुश्किल (PTI)
pic
सूरज पांडेय
11 फ़रवरी 2025 (Published: 05:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए तैयार है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत ने इंग्लैंड के साथ घर में T20I और वनडे सीरीज़ खेली. भारत ने इन दोनों ही सीरीज़ में जीत दर्ज़ की. लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद, पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा को टीम में एक बड़ी कमी दिख रही है.

आकाश का कहना है कि अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने के लिए फ़िट नहीं हुए, तो भारत का पेस अटैक अपने ग्रुप में सबसे कमजोर होगा. बता दें कि बैक इंजरी के चलते बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलना संदेह के घेरे में है. BCCI ने 15 प्लेयर्स की स्क्वॉड में बुमराह का नाम जोड़ रखा है, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के बाद से बुमराह ने किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेली है. उनकी चोट पर भी कुछ साफ नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ़्रीका के लड़के ने डेब्यू पर रचा इतिहास, बना डाले इतने रन... फिर आए विलियमसन!

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हाल के दिनों में भारत का कोई भी फ़ास्ट बोलर अपने बेस्ट पर नहीं दिखा है. और ये चीज ICC टूर्नामेंट में टीम को संकट में डाल सकती है. चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ में टीम की परफ़ॉर्मेंस का ज़िक्र भी किया. आकाश का मानना है कि मोहम्मद शमी 50 ओवर्स की क्रिकेट में अभी तक अपने बेस्ट पर नहीं लौटे हैं. शमी ने लंबी चोट से वापसी के बाद कुछ ही मैच खेले हैं.

इस बारे में चोपड़ा बोले,

'मोहम्मद शमी ने वापसी के बाद अभी तक टॉप-गियर नहीं हिट किया है. उनकी पेस में बहुत गिरावट है. पेस अलग-अलग बोलर्स के लिए अलग-अलग काम करती है. 132 की स्पीड पर भुवनेश्वर कुमार कमाल के बोलर हैं. लेकिन अगर मोहम्मद शमी इसी स्पीड में बोलिंग करते हैं, तो वह सेम बोलर नहीं हैं. इस स्पीड पर वह अपने बेस्ट से नीचे दिखते हैं, खासतौर से धार की बात करें तो. उनका बेस्ट 137-138 है.'

बुमराह के ना रहने पर हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ़ वनडे डेब्यू किया. पुरानी गेंद से उनका प्रदर्शन बढ़िया दिखा. लेकिन नई गेंद से उन्हें खूब मार पड़ी. फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने पहले पावरप्ले में राणा के खिलाफ़ खूब स्कोर किया. और इस बात से भी आकाश चिंतित हैं.

वीडियो: T20 World Cup में बुमराह के आंकड़े देख आप हैरान रह जाएंगे

Advertisement