साउथ अफ़्रीका के लड़के ने डेब्यू पर रचा इतिहास, बना डाले इतने रन... फिर आए विलियमसन!
मैथ्यू ब्रीज़्के. नाम याद कर लीजिएगा. वनडे क्रिकेट में डेब्यू पर 150 बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं साउथ अफ़्रीका के ब्रीज़्के. हालांकि उनका ये रिकॉर्ड भी साउथ अफ़्रीका को जीत नहीं दिला पाया.

साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीज़्के ने इतिहास रच दिया है. वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू पर 150 रन मारने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ब्रीज़्के ने वेस्ट इंडीज़ के लेजेंड डेसमंड हेंस का रिकॉर्ड तोड़ा. वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ा स्कोर इससे पहले हेंस के ही नाम था. इन्होंने 1978 में 148 रन बनाए थे.
हालांकि इस बैटिंग के बावजूद साउथ अफ़्रीका के खाते में हार गई. न्यूज़ीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन ने कमाल सेंचुरी मारते हुए अपनी टीम को ये मैच जिता दिया. पाकिस्तान में चल रही ट्राई-सीरीज़ के इस मैच में साउथ अफ़्रीका ने पहले बैटिंग की. ब्रीज़्के ने अपनी टीम के लिए ओपन किया. ब्रीज़्के के 150 रन की बदौलत साउथ अफ़्रीका ने 304 रन बनाए. ब्रीज़्के ने 148 गेंदों पर 150 रन बनाए. इसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: मैं जब भी ग्राउंड... सेंचुरी मार भावुक हो गए कप्तान रोहित शर्मा!
इन्होंने जेमी स्मिथ के साथ 93 रन की साझेदारी की. टीम के कप्तान तेम्बा बवुमा ने 20 रन का योगदान दिया. इनका विकेट गिरने के बाद स्मिथ की बैटिंग आई. ब्रीज़्के ने वियान मुल्डर के साथ 131 रन की साझेदारी भी की. मैट हेनरी की गेंद पर आउट होने से पहले ब्रीज़्के ने 46वें ओवर तक बैटिंग की. साउथ अफ़्रीका ने आखिरी 10 ओवर्स में 108 रन जोड़े.
हालांकि ये स्कोरिंग रेट भी साउथ अफ़्रीका को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. न्यूज़ीलैंड ने सिर्फ़ चार विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 113 गेंदों पर 133 रन की नाबाद पारी खेली. इसमें 13 चौके और दो छक्के शामिल रहे. जबकि डेवन कॉन्वे ने 97 रन जोड़े. न्यूज़ीलैंड ने 48.4 ओवर्स में चार विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. न्यूज़ीलैंड ने सीरीज़ के पहले मैच में पाकिस्तान को 78 रन से हराया था. ये टीम अपने पहले दोनों मैच जीत चुकी है.
वीडियो: रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की लड़ाई हो गई थी? अब चुका रहे कीमत!

.webp?width=60)

