The Lallantop
Advertisement

5 सेंचुरी, बुमराह का फाइफर, फिर भी इन तीन वजहों से टीम इंडिया हारी लीड्स टेस्ट!

Leeds Test में इंग्लैंड ने चौथी इनिंग में 5 विकेट पर 371 रन चेज कर इतिहास रच दिया है. Ben Duckett के 149 रनों की ताबड़तोड़ इनिंग के दम पर इंग्लैंड ने आसानी से इस चेज को अंजाम दे दिया.

Advertisement
Anderson Tendulkar Trophy, Jamie Smith, Ben Duckett, India vs England
बेन डकेट ने दूसरी इनिंग में बनाए 149 रन. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
24 जून 2025 (Published: 12:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) में टीम इंडिया की शुरुआत हार से हुई है. लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में इंग्लैंड ने चौथी इनिंग में 5 विकेट पर 371 रन चेज कर इतिहास रच दिया है. बेन डकेट (Ben Duckett) के 149 रनों की ताबड़तोड़ इनिंग के दम पर इंग्लैंड ने आसानी से इस चेज को अंजाम दे दिया. अंतिम दिन टीम इंडिया (Team India) के सामने 10 विकेट चटकाने की चुनौती थी. वहीं, इंग्लैंड के सामने 350 रन बनाने का लक्ष्य था, क्योंकि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने बना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे. ऐसे में टीम इंडिया के इस रोमांचक मैच में शानदार प्रदर्शन के बावजूद हारने के तीन मुख्य कारण क्या रहे, उन पर एक नजर डालते हैं.

दोनों ही इनिंग में कोलैप्स

टीम इंडिया के लिए इस मैच में 4 बैटर्स ने कुल 5 शतक लगाए. पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत ने सेंचुरी लगाई. वहीं, दूसरी इनिंग में पंत और केएल राहुल ने शतक ठोका. हालांकि, इसके बावजूद टीम को दोनों ही इनिंग में बड़े कॉलैप्स का सामना करना पड़ा. पहली इनिंग में 3 विकेट पर 430 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया 471 पर सिमट गई थी. यही कहानी दूसरी इनिंग की भी रही. टीम इंडिया 333 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद 364 रन पर ऑलआउट हो गई. नतीजा, बैटिंग के लिए आसान लीड्स की पिच पर इंग्लैंड को सिर्फ 371 रन का टारगेट दे सके.

ये भी पढ़ें : दो बॉल पर दो विकेट लेने के बाद भी शार्दुल पर मीम्स की बौछार, फैन्स बोले- 'जब सारे दरवाजे बंद हों तो द लॉर्ड...'

बॉलर्स की नाकामी 

इंग्लैंड की इस जीत में टीम के टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन काफी निर्णायक रहा. पहली इनिंग में हाफ सेंचुरी लगाने वाले बेन डकेट ने दूसरी इनिंग में 149 रन बना दिए. वहीं, जैक क्रॉली और जो रूट ने भी दूसरी इनिंग में हाफ सेंचुरी लगाकर चेज को इंग्लैंड के लिए आसान बना दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़कर चेज को आसान बना दिया. इससे पहले, पहली इनिंग में ओली पोप ने सेंचुरी, जबकि हैरी ब्रूक ने 99 रन बनाए. 

हालांकि, जितनी खास यहां इंग्लिश बैटर्स की परफॉर्मेंस रही, उतनी ही खराब इंडियन बॉलिंग रही. अंतिम दिन पूरे दिन लगभग ओवरकास्ट कंडीशन था. लेकिन, इसके बावजूद न ही इंडियन बॉलर्स विकेट ले सके और न ही रन रोकने में सफल रहे. प्रसिद्ध और शार्दुल ने 2-2 विकेट चटकाए, ज‍बकि जडेजा ने 1 विकेट निकाला. लेकिन प्रसिद्ध ने 15 ओवर में 92 रन खर्च किए. और शार्दुल ने 10 ओवर में 5.10 की इकॉनमी से 51 रन दिए.

टीम की खराब फील्डिंग 

टेस्ट मैच में मिली हार में टीम की खराब फील्डिंग भी अहम रही. पहली इनिंग में टीम इंडिया ने 5 कैच ड्रॉप किए. इनमें बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक का कैच शामिल था. यशस्वी जायसवाल ने पहली इनिंग में तीन कैच टपकाए, जबकि जडेजा और पंत ने एक-एक मौका गंवाया. वहीं, दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने दो कैच ड्रॉप किए. यशस्वी ने एक कैच बेन डकेट का छोड़ा, जब वो 97 रन पर थे. वहीं, बुमराह ने एक कॉट एंड बोल्ड का चांस गंवाया. 

वीडियो: 'जब तक बुमराह बॉलिंग नहीं कर लेते...', स्टुअर्ट ब्रॉड का कौन सा प्रेडिक्शन सच हो गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement