The Lallantop
Advertisement

बुमराह को लेकर जो अपडेट आया, फैन्स का दिल बैठ जाएगा!

BCCI ने पहले ही साफ कर दिया था कि Jasprit Bumrah पांच टेस्ट की सीरीज में सिर्फ तीन मैच खेलेंगे.

Advertisement
Jasprit Bumrah Blow For team india before second Test vs England Say BCCI Sources
पहले टेस्ट की हार के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या बुमराह को इतनी जल्दी आराम देना सही फैसला है? (फोटो- AP)
pic
प्रशांत सिंह
26 जून 2025 (Updated: 26 जून 2025, 07:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच हारी. दूसरे टेस्ट से पहले टीम को अब एक और बड़ा झटका लगा है. खबर है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बर्मिंघम में 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. BCCI सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा रहा है. पर ये खबर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. क्योंकि पहले टेस्ट में बुमराह ही वो इकलौता गेंदबाज थे, जिन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को कुछ हद तक कंट्रोल में रखा था.

पहले टेस्ट में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने 371 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया, जो टेस्ट क्रिकेट में उनकी दूसरी सबसे बड़ी रन-चेज थी. इस मैच में बुमराह ने पहली पारी में 83 रन देकर 5 विकेट लिए थे. और कुल मिलाकर 43.4 ओवर गेंदबाजी की. उनका इकोनॉमी रेट 3.20 का रहा था, जो बाकी गेंदबाजों से कहीं बेहतर था. लेकिन बाकी गेंदबाजों ने अपनी परफॉर्मेंस से काफी निराश किया. प्रसिद्ध कृष्णा ने 20 ओवर में 3/128 और दूसरी पारी में 15 ओवर में 2/92 रन दिए. मोहम्मद सिराज ने 27 ओवर में 2/122 और दूसरी पारी में 14 ओवर में 0/51 रन लुटाए. बुमराह की गैर-मौजूदगी में अब भारत के लिए बॉलिंग अटैक को संभालना बड़ी चुनौती होगी.

बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि बुमराह पांच टेस्ट की सीरीज में सिर्फ तीन मैच खेलेंगे. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि बुमराह लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. ये मैच 10 जुलाई से शुरू होगा. लेकिन पहले टेस्ट की हार के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या बुमराह को इतनी जल्दी आराम देना सही फैसला है? पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी चेतावनी दी थी कि बुमराह को रेस्ट देने का फैसला भारत को भारी पड़ सकता है. शास्त्री ने कहा,

"अगर बुमराह नहीं खेलते और भारत 2-0 से पीछे हो जाता है, तो सीरीज में वापसी करना मुश्किल होगा."

बुमराह की जगह अब अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. अर्शदीप ने भले ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन उनके पास 63 T20 इंटरनेशनल में 99 विकेट का अनुभव है. उनकी स्विंग गेंदबाजी और लेफ्ट-आर्म एंगल इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. दूसरी तरफ, अकाशदीप भी एक विकल्प हैं. लेकिन अर्शदीप का अनुभव उन्हें पहली पसंद बनाता है. इसके अलावा, शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल कर बल्लेबाजी को और मजबूती दी जा सकती है.

पहले टेस्ट में भारत की फील्डिंग भी कमजोर कड़ी रही. यशस्वी जायसवाल ने अकेले तीन कैच छोड़े. जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा. अब बर्मिंघम में भारत को अपनी रणनीति पर फिर से काम करना होगा. क्या शुभमन गिल की कप्तानी में भारत वापसी कर पाएगा, या इंग्लैंड सीरीज में बढ़त बना लेगा? ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन बुमराह की गैर-मौजूदगी ने फैंस की धड़कनें जरूर बढ़ा दी हैं. उधर इंग्लिश टीम के लिए जोफ्रा आर्चर की वापसी की खबर एक बड़ा प्लस है. माने टीम इंडिया के लिए ये डबल ब्लो हो सकता है!

वीडियो: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, मैच कहां हारे? शुभमन गिल ने बता दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement