ईशान किशन हाल के दिनों में इन्हें लेकर खूब बवाल मचा है. ईशान टीम इंडिया से बाहर हैं और लगातार टोकने के बाद भी रणज़ी ट्रॉफ़ी खेल नहीं रहे हैं. ईशान ने बीते नवंबर में आखिरी बार क्रिकेट खेला था. मानसिक थकान का हवाला देकर वह साउथ अफ़्रीका टूर से अलग हो गए थे. और अब उनके चलते BCCI एक बड़ा फैसला लेने वाली है. देखें वीडियो.