ईशान किशन हाल के दिनों में इन्हें लेकर खूब बवाल मचा है. ईशान टीम इंडिया से बाहरहैं और लगातार टोकने के बाद भी रणज़ी ट्रॉफ़ी खेल नहीं रहे हैं. ईशान ने बीते नवंबरमें आखिरी बार क्रिकेट खेला था. मानसिक थकान का हवाला देकर वह साउथ अफ़्रीका टूर सेअलग हो गए थे. और अब उनके चलते BCCI एक बड़ा फैसला लेने वाली है. देखें वीडियो.