The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Irfan pathan reveals was rohit sharma the reason he drroped from ipl commentary panel

रोहित शर्मा की वजह से IPL कॉमेंट्री से बाहर हुए थे इरफान? अब खुद एक-एक बात बता दी

Irfan Pathan को IPL 2025 के कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इरफान ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों की बहुत आलोचना की जिसकी वजह से ऐसा हुआ. अब उन्होंने खुद इस बारे में सब कुछ बताया है.

Advertisement
Irfan pathan, rohit sharma, cricket news
इरफान पठान ने रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर दिया बयान. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
14 अगस्त 2025 (Published: 10:55 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इरफान पठान (Irfan Pathan) पिछले कुछ सालों से कॉमेंट्री में एक बड़ा नाम बन चुके हैं. यही कारण है कि जब IPL 2025 के कॉमेंट्री पैनल से उन्हें हटाया गया तो सभी को बहुत हैरानी हुई. बाद में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इरफान को कुछ खिलाड़ियों की आलोचना करने की वजह से पैनल से बाहर किया गया. इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल था. इरफान पठान ने अब खुद बताया है कि क्या वाकई में भारतीय कप्तान की आलोचना करने पर उन्हें पैनल से बाहर किया गया था.

कॉमेंटेटर की जिम्मेदारी फैंस के लिए है

लल्लनटॉप के शो 'गेस्ट इन द न्यूजरूम' में इरफान पठान से पूछा गया कि किस की आलोचना के कारण उन्हें कॉमेंट्री पैनल से हटाया गया. इरफान ने बताया,

देखिए मेरा यह मानना है कि कॉमेंटेटर्स का काम है कि जो नजर आ रहा है, उससे आगे की कहानी बताएं, जो चल रहा है, क्यों चल रहा है, जो हो रहा है वो क्यों हो रहा है. जो हो सकता है वो क्यों और कैसे हो सकता है. कॉमेंटेटर का काम यही है. अगर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे तो उसकी तारीफ करना. अगर ऐसा न कर सके तो उसकी आलोचना करना. कॉमेंटेटर की जिम्मेदारी खिलाड़ी के लिए नहीं फैंस के लिए है.

रोहित शर्मा का सच सामने रखा

इसके बाद इरफान ने रोहित शर्मा पर खुलकर बात की. इरफान ने कहा कि उन्होंने सच केवल फैंस के सामने रखा. उन्होंने बताया,

रोहित शर्मा, व्हाइट बॉल के कमाल के खिलाड़ी हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उस साल उनका 6 का औसत था. तो हमने कहा कि ऐसा है कि अगर रोहित कप्तान न होते तो प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नहीं बनती है.

कॉमेंटेटर्स मेहमान की इज्जत करते हैं

इरफान ने यहां ये भी बताया कि लोगों को लगता है कि वो रोहित को जरूरत से ज्यादा बैक करते हैं. इरफान ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान रोहित का इंटरव्यू किया था. इस इंटरव्यू में रोहित ने कहा था कि वो संन्यास नहीं लेंगे. इसी के बाद कहा जाने लगा कि इरफान रोहित को बहुत बैक करते हैं. हालांकि इरफान का मानना है कि वो सिर्फ बतौर ब्रॉडकास्टर अपना काम करते हैं. इरफान ने कहा,

लोग यही बात करते हैं कि हमने रोहित को ओवर द टॉप सपोर्ट किया है. जाहिर है कोई भी आपके ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर आएगा, तो आप उससे बदतमीजी तो नहीं करेंगे. जैसे आपने मुझे इनवाइट किया है, मैं आया हूं तो आप तहजीब दिखाएंगे. दिखानी भी चाहिए. रोहित भी जब आए तो हमारे मेहमान थे. उस बात को ऐसे पेश किया गया कि हम उसे सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन हम ही वो लोग थे जिन्होंने कहा था कि उनकी जगह नहीं बनती. हालांकि ये बात नहीं चली. इंटरव्यू वाली बात ज्यादा चली.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने खुद ही सीरीज के आखिरी मैच से हटने का फैसला किया था.

वीडियो: मोहम्मद शमी की टेस्ट में वापसी मुश्किल, विराट- रोहित के संन्यास से बढ़ा दबाव!

Advertisement