The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • irfan pathan reaction on senior player pulled his coller for batting number 3 rahul dravid sachin tendulkar

'उन्हें लगता था कि...' ड्रेसिंग रूम में इरफान पठान का किस सीनियर प्लेयर ने पकड़ा था कॉलर?

इंडियन ड्रेसिंग रूम में एक बार इरफान पठान का कॉलर पकड़ा गया था. आरोप टीम के सीनियर प्लेयर पर लगा था. अब पठान ने वो पूरा किस्सा सुनाया है.

Advertisement
Irfan pathan, cricket news, ind vs eng
इरफान पठान ने 19 साल की उम्र में ही टीम डंडिया में डेब्यू किया था. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
16 अगस्त 2025 (Updated: 16 अगस्त 2025, 04:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने महज 19 साल की उम्र में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. टीम में उस समय कई दिग्गज और सीनियर खिलाड़ी थे. कुछ मौके ऐेसे भी आए जब इरफान को इन सीनियर्स के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा. ये घटना तब हुई जब टीम मैनेजमेंट ने इरफान को बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला किया. इरफान ने बताया कि उस समय एक सीनियर खिलाड़ी ने ड्रेसिंग रूम में ही इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी.

इरफान ने बताया कि सचिन तेंदुलकर ने उन्हें पहली बार दलीप ट्रॉफी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था. इरफान ने उस पॉजीशिन पर अच्छी बल्लेबाजी की थी. इसी कारण सचिन ने ही इरफान को तीसरे नंबर खिलाने का विचार इंडियन टीम मैनेजमेंट के सामने रखा. इरफान ने बताया,

मुझे तीसरे नंबर बल्लेबाजी करवाने वाले ग्रेग चैपल नहीं बल्कि सचिन पाजी थे. पाजी ने तब के कप्तान राहुल द्रविड़ और कोच ग्रेग चैपल को बताया कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं. चैपल और द्रविड़ तैयार हो गए.

सीनियर खिलाड़ी ने पकड़ी थी जर्सी

इसके बाद इरफान से पूछा गया कि क्या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की वजह से ही ड्रेसिंग रूम में किसी ने उनका कॉलर पकड़ा था.  इरफान ने जवाब देते हुए कहा,

कॉलर नहीं पकड़ा गया था. ये कहा गया था कि 'ये क्यों जा रहा है, मुझसे पहले'. मेरी जर्सी पकड़कर ऐसा कहा गया था. और ये कहने वाला एक सीनियर खिलाड़ी था. 

ये पूछे जाने पर क्या वो राहुल द्रविड़ या सहवाग थे? इरफान ने जवाब दिया,

न वो राहुल द्रविड़ थे, न सौरव गांगुली थे, वीवीएस भी नहीं थे. लक्ष्मण तो मोहब्बत वाले इंसान हैं. सहवाग भी नहीं थे.

इरफान पठान ने उस सीनियर खिलाड़ी के ऐसे करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा,

उस खिलाड़ी को लगता था कि वो मुझसे बेहतर हैं तो मुझे क्यों भेजा जा रहा है. कप्तान ने उनकी बात सुनकर उनको तीसरे नंबर पर भेजा भी. हालांकि वो जल्दी आउट हो गए थे.

इरफान ने बताई गुस्से की वजह

अपनी बात जारी रखते हुए इरफान ने उस सीनियर खिलाड़ी के ऐसा करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, 

होता ये है कि लोग सोचते हैं कि कोई यंग खिलाड़ी है. जिसके घुंघराले बाल हैं. लाइट आंखें हैं. लोग थोड़ा बहुत पसंद करते हैं. 10 ओवर भी डालता है तो वो नजर आता है. तीसरे नंबर पर भी बैटिंग करने जा सकता है. कुछ लोगों के जेहन में ये चलता रहता है. उनको ये नहीं पता था कि मुझे ये सब पता है. लेकिन सच ये है कि सब सबकुछ जानता है. लेकिन मुझे मलाल नहीं है. जितना क्रिकेट खेलना था उतना खेला. जितना अचीव कर सकते थे, उतना नहीं कर पाए. लेकिन रब का शुक्र है कि इतना क्रिकेट खेला.

इरफान ने अपने टेस्ट करियर में 29 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 100 विकेट हैं. वहीं वनडे में 120 मैच खेलकर 173 विकेट लेने में कामयाब रहे..इसके अलावा 24 टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने कुल 28 विकेट लिए.

वीडियो: भुवनेश्वर कुमार ने बताया जसप्रीत बुमराह के लिए क्यों जरूरी है रेस्ट?

Advertisement