The Lallantop
Advertisement

दिल्ली की जीत और आमला की आईपीएल में एंट्री

आईपीएल के नौवें सीज़न की हाइलाइट्स, खबरें और तमाम मुंहपेलई.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
केतन बुकरैत
5 मई 2016 (Updated: 9 मई 2016, 06:54 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ईडन गार्डन पे कल हुआ मैच. कोलकाता और पंजाब के बीच. शाहरुख़ भी मौजूद थे और दादा गांगुली भी. सहवाग को पंजाब के डगआउट में देखकर दिल हरा हो जाता है. वो अभी भी वैसे ही कूल बनके बैठा रहता है. देखते ही दिल को ठंडक मिलती है. खैर, मैच हुआ. कोलकाता ने 164 रन बनाये. गंभीर ने फिर से पचास का आंकड़ा पार किया. 54 रन बनाये 45 गेंद में. जिस तरह से कोलकाता की ओपेनिंग हुई थी, लग रहा था कि ये बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे. पहला विकेट 101 रन पे गिरा. उथप्पा ताबड़तोड़ 70 रन बनाकर रन आउट हो गए. लेकिन सेकंड हाफ में पंजाब ने कुछ कसी गेंदबाजी की. संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर तो इतना कसा डाला कि मात्र 4 रन आये. जिसकी वजह से कोलकाता मात्र 164 रन ही बना पायी. पंजाब की शुरुआत ही ऐसी रही मानो नसुड्ढ मार दी हो किसी ने. पहली 19 गेंदों में रन बने मात्र 13 और विकेट गिर गए तीन. मैक्सवेल ने आकर इनिंग्स को संभालने की पूरी कोशिश की. हर तरफ़ मारा भी. ब्रैड हॉग के ओवर में 17 रन मारे. लेकिन कुछ देर में पियूष चावला की बॉल पर आउट हो गए. उसके बाद पंजाब संभल न पाई. अक्षर पटेल ने दो छक्के मारकर कुछ उम्मीदें जगाईं लेकिन आंद्रे रसल के आखिरी ओवर ने पंजाब को धराशाई कर दिया. कोलकाता 7 रन से जीती.

आमला की आईपीएल में एंट्री:

साउथ अफ्रीकन बैट्समैन हाशिम आमला आईपीएल में आ रहे हैं. पंजाब की तरफ से खेलने. शॉन मार्श के आईपीएल से बाहर होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें बुलाया है. https://twitter.com/amlahash/status/727719067184996352

ऋषभ पन्त की धांसू इनिंग्स के बाद उनकी केक से पुताई:

ऋषभ पन्त की बढ़िया इनिंग्स के दम पर दिल्ली ने गुजरात को हराया. ऋषभ ने 40 गेंद पर 69 बनाये. ये आईपीएल की परम्परा रही है कि मैच के बाद पार्टीज़ होती हैं. ऐसे में दिल्ली ने भी पार्टी की और उसमें ऋषभ पन्त को केक से सान दिया गया. उनके पूरे मुंह और बालों में केक ही केक पोत दिया गया. फ़ोटो ट्वीट की ऋषभ ने. https://twitter.com/RishabhPant77/status/727831221405818884

चेन्नई सुपर किंग्स बैन है लेकिन ट्विटर पे ऐक्टिव है:

चेन्नई सुपर किंग्स. आईपीएल से बाहर कर दी गयी है. लेकिन अभी हाल ही में उसका ट्विटर हैंडल फिर से एक्टिव हो उठा है. जाग उठा शैतान टाइप. अब वो ये कर रह है कि ऐसे जितने भी प्लेयर हैं जो कभी चेन्नई की टीम से खेलते थे, उनके अच्छा खेलने पर वो उन्हें शाबाशी देता है. कुछ लोगों ने जब कहा कि जब तुम बाहर हो तो ट्वीट क्यूं कर रहे हो, तो कहता है कि जब हम बाहर हैं तो फॉलो ही क्यूं कर रहे हो? एकदम व्हिसल पोड़ू जवाब. https://twitter.com/ChennaiIPL/status/727422919920484353

टीम इंडिया की टी-20 में रैंकिंग गिरी:

इंडियन टीम ताज़ा निकली टी-20 रैंकिंग में एक स्टेप नीचे खिसक गयी है. पहले नम्बर से दूसरे नम्बर पे. टेस्ट में भी यही हाल है. टी-20 में न्यू ज़ीलैंड तो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है. वन-डे मैचों में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है जबकि इंडिया चौथे नम्बर पे है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement