The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ipl auction 2024 mitchell starc breaks record sold to kkr for 24 crore social media memes

IPL Auction 2024 में KKR ने स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदा, सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई

मिचल अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कुछ देर पहले ये ही रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के नाम हुआ था, लेकिन मिचल ने कुछ ही देर बाद ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन KKR द्वारा इतने पैसे खर्च कर देने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स चलने लगे.

Advertisement
ipl auction 2024 mitchell starc breaks record
मिचेल अब तक के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
19 दिसंबर 2023 (Updated: 19 दिसंबर 2023, 06:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख़ रुपये में खरीदा गया है. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने ख़रीदा है. मिचल अब तक के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं. कुछ देर पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के नाम हुआ था. लेकिन मिचल ने कुछ ही समय में ये रिकॉर्ड तोड़ दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल अकाउंट ने मिचल स्टार्क के ऑक्शन की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 

"मिचल स्टार्क के लिए आईपीएल में ये एक शानदार वापसी है. लेफ्ट आर्म पेसर की रिकॉर्ड तोड़ बोली को देखने से न चूकें, जो अब KKR के लिए खेलेंगे."

स्टार्क को अपने नाम करते ही KKR ने उनकी एक फ़ोटो शेयर की. AI जनरेटेड. उसमें चेहरा मिचल स्टार्क का है लेकिन सूट टोनी स्टार्क/आयरन मैन का है. KKR ने लिखा, 

"हम जीत गए, मिस्टर स्टार्क"

चेन्नई सुपर किंग्स ने भी टोनी स्टार्क का फ़ोटो शेयर किया.

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने स्टार्क की स्विंग बॉलिंग की तारीफ की, और कहा

'कीप स्विंगिंग स्टार्की'.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक वीडियो भी शेयर किया. सीन कभी खुशी कभी गम का है. जब जया बच्चन, शाहरुख खान के घर आने का इंतजार कर रही होती हैं. वीडियो में शाहरुख की जगह स्टार्क का चेहरा लगाया गया है और एक लड़की जया बच्चन बनी हैं. KKR ने लिखा,

“हम सबकी हालत अभी ऐसी है.”

पंजाब किंग्स ने मिचल स्टार्क और हेरा फेरी मूवी की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा,

“IPL के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी.”

प्रशांत नाम के यूजर ने पैसों से भरी एक अलमारी की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा,

“ऑक्शन के बाद मिचल स्टार्क की अलमारी.”

हर्षवर्धन तिवारी नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें लोग पैसे गिन रहे हैं. लिखा, 

“आज मिचल स्टार्क का घर.”

स्टार्क को लेकर शुरुआत में दिल्ली और मुंबई के बीच देर तक बिडिंग चली. दोनों खेमे हंसते हुए नजर आ रहे थे, एक-दूसरे को देखकर. दिल्ली का पर्स छोटा था. ऐसे में दस करोड़ के आसपास बोली पहुंचने पर दिल्ली ने अपना हाथ खींच लिया. यहां से एंट्री मारी KKR ने. जिसके बाद मुंबई ने अपना हाथ खींच लिया. और यहां से बिडिंग वॉर चली गुजरात और कोलकाता के बीच. जिसमें आखिरकार कोलकाता ने बाजी मार ली.

इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा तरजीह देने वाले स्टार्क ने इस बार ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था. स्टार्क ने अब तक IPL में सिर्फ दो सीज़न खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 27 मैच में कुल 34 विकेट अपने नाम किए हैं. IPL 2014 में स्टार्क ने 14, जबकि IPL 2015 में 20 विकेट चटकाए थे. स्टार्क किसी भी टीम के बॉलिंग अटैक को मजबूत बनाने की क्षमता रखते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 Auction:  मिचल स्टार्क ने कहर ढा दिया, उनके लिए KKR ने अपनी झोली लगभग खाली कर दी

वीडियो: IPL Auction 2024 से पहले जानें मालिक-कप्तान के बीच क्या बातें होती हैं?

Advertisement

Advertisement

()