The Lallantop
Advertisement

IPL 2024 Auction: मिचल स्टार्क ने कहर ढा दिया, उनके लिए KKR ने अपनी झोली लगभग खाली कर दी

मिचल स्टार्क (Mitchell Starc) को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ग़ज़ब की कीमत चुकाकर खरीदा है. स्टार्क पर कोलकाता ने 24 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च डाले. नीलामी के दौरान लोग कहने लगे थे कि शाहरुख़ का 'जवान', 'पठान' से कमाया सारा मुनाफ़ा, गंभीर सिर्फ एक खिलाड़ी पर लुटा रहे हैं. कैसी रही बिडिंग? जानिए.

Advertisement
Mitchell starc, IPL, IPL Auction
मिचेल स्टॉर्क (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
19 दिसंबर 2023 (Updated: 19 दिसंबर 2023, 04:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का ऑक्शन शुरू हो चुका है. जहां ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पेसर मिचल स्टार्क (Mitchell Starc) को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है. स्टार्क पर कोलकाता ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये की बोली लगाई. जो कि IPL इतिहास में एक रिकॉर्ड है. स्टार्क ने अपने साथी खिलाड़ी पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा. जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी ऑक्शन में 20 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था.

स्टार्क को लेकर शुरुआत में  दिल्ली और मुंबई के बीच देर तक बिडिंग चली. दोनों खेमे हंसते हुए नजर आ रहे थे, एक-दूसरे को देखकर. मुंबई का पर्स छोटा था. ऐसे में दस करोड़ के आसपास बोली पहुंचने पर दिल्ली ने अपना हाथ खींच लिया. यहां से एंट्री मारी KKR ने. जिसके बाद मुंबई ने अपना हाथ खींच लिया. और यहां से बिडिंग वॉर चली गुजरात और कोलकाता के बीच. जिसमें आखिरकार कोलकाता ने बाजी मार ली.

इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा तरजीह देने वाले स्टार्क ने इस बार ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था. स्टार्क ने अब तक IPL में सिर्फ दो सीज़न खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 27 मैच में कुल 34 विकेट अपने नाम किए हैं. IPL 2014 में स्टार्क ने 14 जबकि IPL 2015 में 20 विकेट चटकाए थे. स्टार्क किसी भी टीम के बॉलिंग अटैक को मजबूत बनाने की क्षमता रखते हैं. 

कितने स्लॉट हैं खाली?

ऑक्शन की बात करें तो 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए थे, लेकिन सभी 10 टीम्स को मिलाकर कुल 77 स्लॉट ही खाली थे. जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या अधिकतम 30 रह सकती थी. यानी काफी प्लेयर्स अनसोल्ड रहने वाले हैं. विदेशी प्लेयर्स की बात करें तो इस ऑक्शन पूल में सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 25 खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के 21 और साउथ अफ्रीका के 18 खिलाड़ी इस ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाएंगे. वहीं इस ऑक्शन में वेस्टइंडीज के 16, न्यूजीलैंड के 14 और अफगानिस्तान के 10 खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी. इसके अलावा श्रीलंका के 8, बांग्लादेश के 3, जिम्बाब्वे के 2, नीदरलैंड और नामीबिया के 1-1 खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाएंगे.

वीडियो: IPL Auction 2024 से पहले जानें मालिक-कप्तान के बीच क्या बातें होती हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement