The Lallantop
Advertisement

IPL प्लेऑफ़ से बाहर होंगे स्टार साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, CSA ने BCCI को साफ-साफ बता दिया

IPL 2025 में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे आठ South African प्लेयर्स को WTC फाइनल के स्क्वॉड में जगह मिली है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इन सभी प्लेयर्स को 27 मई तक वापस लौट आने को कहा है.

Advertisement
IPL 2025 kagiso rabada marco jansen stubbs rickelton
साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स आईपीएल प्लेऑफ का हिस्सा नहीं होंगे. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
16 मई 2025 (Published: 07:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 17 मई से दोबारा शुरू होने वाला है. मगर अपने देश लौट गए कई खिलाड़ी लीग खेलने वापस नहीं आ रहे हैं. जो आ रहे हैं उनमें से कई प्लेऑफ (IPL Playoff) तक नहीं रुक पाएंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अपने उन प्लेयर्स को 27 मई तक लौट आने को कहा है, जिनको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की टीम में चुना गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने CSA से संपर्क किया कि वो अपने प्लेयर्स को आईपीएल प्लेऑफ (IPL Playoff) खेलने की अनुमति दे, लेकिन CSA इसके लिए तैयार नहीं हुआ. दरअसल 11 जून को लॉर्डस में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल खेलना है. CSA अपने प्लेयर्स को इसकी तैयारी के लिए पूरा समय देना चाहता है.

साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कॉनराड ने बताया कि CSA के सीईओ आईपीएल अधिकारियों से बात कर रहे हैं. लेकिन वे अपना फैसला नहीं बदलने वाले हैं. शुकरी कॉनराड ने बताया,

 IPL और BCCI के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 मई को होगा. हमारे प्लेयर्स  26 मई को वापस आएंगे. हमारी तरफ से कुछ भी नहीं बदला है. यह बातचीत मुझसे ज्यादा बोर्ड अधिकारियों के बीच चल रही है. डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हनोक एनक्वे और सीईओ फोलेत्सी मोसेक इससे निपट रहे हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम इस पर पीछे हटने वाले हैं. हम अपने प्लेयर्स को 26 मई को वापस चाहते हैं, और उम्मीद है कि यह सफल होगा.

आईपीएल 2025 में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे आठ साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स को WTC फाइनल के स्क्वॉड में जगह मिली है. इनमें कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), मोर्को जेनसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर नई थ्योरी सामने आई है

आईपीएल के लीग स्टेज राउंड मुकाबले 27 मई तक खेल जाएंगे. प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई को क्वालीफायर-1 मुकाबले से होगी. 30 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा. और फिर 1 जून को क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच 3 जून को होगा. 

वीडियो: कगिसो रबाडा ड्रग टेस्ट में हुए थे फेल, छोड़ना पड़ा IPL, अब क्या सफाई दी है?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement