The Lallantop
Advertisement

IPL 2025: प्लेऑफ के वेन्यू जारी, इन दो नए स्टेडियम को मिली मेजबानी

IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों के वेन्यू जारी कर दिए गए हैं. साथ ही दक्षिण भारत में खराब मौसम के कारण बेंगलुरु में होने वाले मैच का भी वेन्यू बदल दिया गया है.

Advertisement
IPL 2025, Schedule Playoffs, RCB, Royal Challengers Bengaluru, Gujarat Titans, Punjab Kings, Mullanpur, Ahmedabad
अहमदाबाद में खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
20 मई 2025 (Published: 09:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों के वेन्यू जारी कर दिए गए हैं. दक्षिण भारत में खराब मौसम के कारण बेंगलुरु में होने वाले मैच का भी वेन्यू बदल दिया गया है. IPL मैनेजमेंट ने प्लेऑफ मुकाबलों की मेजबानी हाल ही में बने दो स्टेडियम को सौंपी है.

यहां होंगे प्लेऑफ के मुकाबले

IPL 2025 के फाइनल की मेजबानी पहले कोलकाता करने वाला था. जैसा कि हर बार होता है. फाइनल की मेजबानी गत चैंपियन टीम को दी जाती है. हालांकि, ब्रेक के बाद अब जारी किए गए नए शेड्यूल में फाइनल मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद को सौंपी गई है. अहमदाबाद इससे पहले IPL 2023 के फाइनल की मेजबानी कर चुका है. यहां क्वालिफायर 2 भी खेला जाएगा. जबकि क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में होगा. यानी नए कार्यक्रम के तहत 29 मई को क्वालिफायर 1 और 30 मई को एलिमिनेटर मुल्लांपुर में खेला जाएगा. जबकि 1 जून को अहमदाबाद क्वालिफायर 2 और 3 जून को फाइनल की मेजबानी करेगा.

येे भी पढ़ें : ऋषभ पंत के एक रन की कीमत 20 लाख रुपये! तभी तो संजीव गोयनका स्टैंड के अंदर चले गए    

RCB का भी बदला कार्यक्रम 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बेंगलुरु में खेलना था. 17 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. इसके बाद से ही वहां का मौसम खराब है. इसके कारण BCCI ने एहतियातन वहां होने वाले आगामी मैच को अब लखनऊ में शिफ्ट कर दिया है. यानी RCB अब अपने दोनों बचे हुए लीग मैच लखनऊ में खेलेगी. दूसरा मुकाबला उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ ही खेलना है.

मौजूदा पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस (GT) 18 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. वहीं, RCB और PBKS 17 पॉइंट्स के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. चौथी पोजिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 21 मई को होने वाले मैच पर सभी की नजरें होंगी.  

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement