The Lallantop
Advertisement

सूर्या क्रिकेट के एक नियम का फायदा उठाकर इतने रन बना रहे?

Suryakumar Yadav IPL 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि उनकी वजह सवाल उठने लगे हैं कि क्या सूर्या क्रिकेट के नियम के एक लूपहोल का फायदा उठा रहे हैं? यह सवाल हम नहीं, बल्कि कुछ पूर्व क्रिकेटर उठा रहे हैं.

Advertisement
IPL, Suryakumar yadav,Cricket rule
सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
2 मई 2025 (Updated: 2 मई 2025, 09:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) IPL 2025 में भी वही काम कर रहे हैं, जो वो क्रिकेट के मैदान पर लगातार करते आए हैं.  आड़े-तिरछे शॉट्स मारना. सूर्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी ऐसे ही शॉट्स खेले. 23 बॉल पर 48 रनों की नाबाद पारी के दौरान सूर्या ने कई बार आड़े-तिरछे शॉट्स खेले. इस वजह से सवाल उठने लगे हैं कि क्या सूर्या क्रिकेट नियम के किसी लूपहोल का फायदा उठा रहे हैं? यह सवाल हम नहीं, बल्कि कुछ पूर्व क्रिकेटर उठा रहे हैं.

दरअसल, 1 मई को राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद ESPNCricinfo के न्यूजरूम में सूर्या की बैटिंग को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान दो पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और अभिनव मुकंद ने सूर्या के बैटिंग स्टाइल पर बात की. बातचीत के दौरान मुकुंद ने कहा,

सूर्या ने सामने की तरफ एक चौका और एक छक्का मारा. इसके अलावा उन्होंने बाकी सारे शॉट्स पीछे की तरफ ही खेले. ऐसे में Behind Sqaure वाले क्रिकेट रूल के बारे में फिर से विचार करने की जरूरत है. टेस्ट मैच में तो समझ आता भी है लेकिन क्या T20 क्रिकेट में ऐसा रूल होना भी चाहिए? 

अब मुकुंद ने जिस Behind Sqaure वाले क्रिकेट रूल के बारे में बात की है, उसके बारे में जानते हैं. दरअसल, क्रिकेट की रूल बनाने वाली संस्था MCC के मुताबिक, 

जब गेंदबाज बॉल फेंक रहा हो, उस समय लेग साइड में पॉपिंग क्रीज (जो बल्लेबाज के स्टंप के पास की है) के पीछे दो से ज्यादा फील्डर नहीं होने चाहिए. अगर लेग साइड पर पॉपिंग क्रीज के पीछे दो से ज्यादा फील्डर होते हैं, तो अंपायर "नो बॉल" दे देंगे.

fielding rule
MCC का नियम

और इसी का फायदा सूर्या पूरी तरीके से उठाते हैं और वो पीछे की तरफ काफी ‘सुपला’ शॉट्स खेलते हैं. अब सूर्या ने इस तरीके का अतरंगी शॉट कहां से इजाद किया था, इसके बारे में उन्होंने जियो सिनेमा के इन द नेट्स शो में खुद ही जानकारी दी थी. सूर्या ने कहा था, 

मैं अपने स्कूल के दोस्तों के साथ सीमेंट के हार्ड ट्रैक पर क्रिकेट खेला करता था. वहां ऑफ साइड में 20 मीटर की बाउंड्री होती थी जबकि लेग साइड में लगभग 90-100 मीटर की बाउंड्री होती थी. हम बरसात के दिनों में रबर की बॉल से खेलते थे और गेंद को जोर से फेंकने से पहले गीला कर लेते थे. वो बॉल को मेरे घुटने से लेकर सिर तक फेंकते थे. अगर आप रन बनाना चाहते थे और गेंद आपको नहीं लगे तो फिर ये शॉट काम आता है.

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन के सपोर्ट में ऐसा क्या बोल गए श्रीसंत जो 3 साल के लिए सस्पेंड हो गए

सुपला शॉट नाम कहां से आया? इसके बारे में सूर्या ने बताया था,

मुझे लगता है कि शॉट का नाम (सुपला शॉट) लोकल टेनिस बॉल क्रिकेट से आया है, जो मुंबई में खेला जाता है. और वहां से जब मैंने ये शॉट खेलने शुरू किए, क्योंकि लोगों ने टेनिस बॉल क्रिकेट में ये शॉट काफी खेला है. वो इस शॉट से खुद को कनेक्ट कर सके और इसे नाम दिया.

बताते चलें कि IPL 2025 में सूर्या पूरे रंग में नजर आ रहै हैं. खबर लिखे जाने तक 11 मैच में 475 रनों के साथ वो ऑरेंज कैप होल्डर हैं. उनकी बेहतरीन फॉर्म का फायदा मुंबई इंडियंस की टीम को भी मिला है. टीम 11 में से 7 मुकाबले जीतकर टॉप पर है और प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच चुकी है.

वीडियो: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्या माहौल रहता है? सूर्यकुमार यादव ने बता दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement