The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Shardul thakur brilliant performance vs SRH abhishek kishan wicket

लोग हेड, अभिषेक और किशन की बात कर रहे थे, लॉर्ड शार्दुल आउट ऑफ सिलेबस आ गए!

IPL 2025 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे Shardul Thakur ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में शानदार बॉलिंग की. इस मैच में उन्होंने चार विकेट हासिल किया.

Advertisement
LSG vs SRH, IPL 2025, Shardul Thakur
शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में शानदार बॉलिंग की (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
27 मार्च 2025 (Updated: 27 मार्च 2025, 11:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपरजाएंट्स (SRH vs LSG) का मैच. गेम शुरू होने  से पहले तमाम कयास लग रहे थे कि सनराइजर्स हैदराबाद 300 रन मारने वाली है. कई फैन्स तो इसको लेकर पूरी तरह से श्योर थे. मैच में बैटिंग भी पहले सनराइजर्स हैदराबाद की ही आई. लेकिन उसके बाद जो हुआ, वो क्रिकेट फैन्स जल्दी नहीं भूलने वाले हैं. IPL 2025 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने हैदराबाद को 300 क्या 200 रनों के स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया.

मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपने चार ओवर के कोटे में 34 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया. खास बात ये रही कि शार्दुल ने बैक टू बैक बॉल पर अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को आउट कर दिया. जबकि इसके बाद उन्होंने अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी का भी विकेट लिया. अपने प्रदर्शन को लेकर शार्दुल ने खुशी जाहिर की. उन्होंने इनिंग ब्रेक में कहा,

बल्लेबाज़ गेंदबाज़ों पर आक्रामक हो रहे हैं, तो गेंदबाज़ बल्लेबाज़ों पर आक्रामक क्यों नहीं हो सकते? SRH के खिलाफ हमारा यही प्लान था.

इससे पहले दिल्ली के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भी शार्दुल ने अच्छी बॉलिंग की थी. उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की थी और इसमें दो विकेट हासिल किए थे.  शार्दुल के इस बेहतरीन बॉलिंग स्पेल की सोशल मीडिया पर फैन्स ने भी खूब तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा,

पर्पल कैप होल्डर लॉर्ड शार्दुल ठाकुर IPL 2025 में अनसोल्ड से अनस्टॉपेबल बन गए.

एक और यूजर ने शार्दुल की फोटो शेयर कर लिखा,

दैत्यों (हैदराबाद के बैटर्स) से हमेशा लॉर्ड ही बचाते हैं.

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा को चप्पल से पीटने की धमकी क्यों? जोगराज सिंह ने 'जंगली घोड़े' वाली वजह बताई

IPL 2025 ऑक्शन की बात करें तो शार्दुल अनसोल्ड रहे थे. लेकिन लखनऊ के पेसर मोहसिन खान टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इंजर्ड हो गए. जिसके बाद लखनऊ टीम मैनेजमेंट ने शार्दुल को टीम में शामिल किया. शार्दुल ने  रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नौ मैचों में 505 रन बनाए थे और 35 विकेट लिए थे. बात मैच की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी. ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली. जबकि अनिकेत वर्मा ने 36 और नीतीश रेड्डी ने 32 रन बनाए. शार्दुल के अलावा आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि विश्नोई और प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट लिया.

लखनऊ सुपरजाएंट्स ने इस टारगेट को 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर चेज कर लिया. निकोलस पूरन ने 26 बॉल पर 70 रनों की धुआंधार पारी खेली. जबकि मिचेल मार्श ने 52 रनों का योगदान दिया.

वीडियो: रणजी ट्रॉफी पर शार्दुल और द्रविड़ की गुहार सुनेंगे जय शाह ?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement