The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru Rajat Patidar not happy with batters in DC RCB match

'ऐसा खेल स्वीकार्य नहीं... ' रजत पाटीदार ने RCB की हार की बताई वजह, इन पर फोड़ा ठीकरा

IPL में DC के खिलाफ RCB की हार हुई. इसके बाद टीम के कप्तान Rajat Patidar का बयान आया है. वो अपने बल्लेबाजों से खुश नहीं हैं. क्या-क्या कह दिया है उन्होंने?

Advertisement
rajat patidar RCB
रजत पाटीदार (दाएं) ने हार की वजह बता दी | फाइल फोटो: इंडिया टुडे
pic
अभय शर्मा
11 अप्रैल 2025 (Updated: 11 अप्रैल 2025, 02:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार हुई. 10 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने RCB की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में DC की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे केएल राहुल (KL Rahul). जिन्होंने बेहतरीन पारी खेल टीम को जीत दिला दी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उधर, DC की इस जीत के बाद RCB के कप्तान रजत पाटीदार का भी बयान आया है. वो इस बात से खुश नहीं हैं कि उनके बल्लेबाजों ने उस समय अपने विकेट गंवा दिए, जब गेम पर उनकी टीम की मजबूत पकड़ थी. उन्होंने साफ़ कहा कि बल्लेबाजों का ऐसा प्रदर्शन स्वीकार्य नहीं है.

गुरुवार, 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद रजत पाटीदार ने कहा,

'हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. इस समय हमारे बल्लेबाजों की सोच अच्छी है, उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन भी किया है. लेकिन एक विकेट पर 60 रन और फिर चार विकेट पर 90 रन हो जाना, ये बात स्वीकार्य नहीं है.'

दरअसल, इस मैच में RCB के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने पावरप्ले ओवरों में DC के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. उनकी इस पारी की बदौलत टीम चौथे ओवर में ही 61/1 के स्कोर पर पहुंच गई थी, लेकिन इसके बाद RCB का स्कोर 91/4 हो गया. नतीजा ये हुआ कि इसके बाद टीम ने अपनी लय खो दी और बीस ओवर में सात विकेट पर 163 का स्कोर ही बना सकी.

RCB के कप्तान ने आगे कहा,

'हमने सोचा था कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा ट्रैक होगा. हम परिस्थितियों का सही आकलन करने में चूक गए… हालांकि टिम डेविड ने अंत में तेजी से 20 बॉल्स में 37 रन बनाकर स्कोर को 163 तक पहुंचा दिया. डेविड ने काफी अच्छा काम किया.'

इस दौरान रजत पाटीदार ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. बोले कि पॉवरप्ले के दौरान RCB के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और इसी वजह से DC का स्कोर 30 रन पर तीन विकेट था.

अगर मैच की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. RCB को दोनों ओपनर्स फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने धुआंधार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 3.5 ओवर में ही 61 रन जोड़ डाले. सॉल्ट ने 17 बॉल्स पर 37 रनों की पारी खेली. विराट भी 22 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पडिक्कल एक, पाटीदार 25, लिविंग्स्टन चार, जितेश तीन और कृणाल 18 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी के ओवर्स में टिम डेविड ने अपना काम कर दिया. उन्होंने 20 बॉल पर 37 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 160 रनों के पार पहुंचा दिया. RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए.

इसके दिल्ली बैटिंग के लिए उतरी. उसकी शुरुआत काफी खराब रही. 10 रन तक दोनों ओपनर फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डु प्लेसी पवेलियन लौट गए. अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर बेहतरीन पार्टनरशिप की. पार्टनरशिप 55 बॉल्स पर 111 रनों की. इसकी बदौलत टीम ने 13 बॉल बाकी रहते 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. राहुल 53 बॉल पर 93 और स्टब्स 23 बॉल पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की चार मैच में ये लगातार चौथी जीत है.

वीडियो: RCB ने KKR को हराया, फिर ये बोल गए कप्तान रजत पाटीदार

Advertisement