The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 RCB ballers stick to their plans but PBKS batters fumbles

RCB ने शानदार बॉलिंग की या PBKS 'शगुन' पर ऑलआउट होना तय करके आई थी?

RCB के कप्तान रजत पाटीदार के टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने के फैसले को बॉलर्स ने सही साबित कर दिया. इसमें उन्हें PBKS की हड़बड़ गड़बड़ बैटिंग का भी पूरा साथ मिला. 14.1 ओवर में PBKS की पूरी टीम 101 रन पर ऑलआउट हो गई.

Advertisement
RCB, PBKS, IPL 2025, Josh Hazlewood, Josh Inglis
RCB ने PBKS को पहले क्वालिफायर में 101 रन पर ऑलआउट किया. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
29 मई 2025 (Published: 12:05 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 के पहले प्लेऑफ में RCB के बॉलरों ने टीम की मौज करा दी. कप्तान रजत पाटीदार के टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने के फैसले को उन्होंने सही साबित कर दिया है. हालांकि, इसमें उन्हें PBKS की हड़बड़ गड़बड़ बैटिंग का भी पूरा साथ मिला है. वरना 14.1 ओवर में PBKS की पूरी टीम 101 रन पर ऑलआउट नहीं होती. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि टारगेट को चेज करने के लिए RCB ने 10 ओवर ही लिया. और केवल दो विकेट के नुकसान पर उन्होंने मैच जीत लिया.

RCB की टॉप क्लास बॉलिंग

RCB ने क्वालिफायर 1 में टॉप क्लास बॉलिंग की. इसका श्रेय टीम के कप्तान रजत पाटीदार को भी जाता है. जिन्होंने शुरुआत में लगातार पेसर्स को लगाए रखा. बाद में जब सुयश इफेक्टिव दिखे तो उनसे भी लगातार बॉलिंग करवाई. मैच में पहली सफलता यश दयाल ने दिलाई. उन्होंने प्रियांश आर्य को फंसाया. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने प्रभ‍सिमरन सिंह को और जोश हेजलवुड ने श्रेयस और इंगलिस को एक के बाद एक आउट कर पंजाब को बैकफुट पर भेज दिया. बचा कुचा कसर सुयश ने तीन विकेट झटककर पूरा कर दिया. PBKS का मुशीर को बतौर इंपैक्ट प्लेयर लाने का पैंतरा भी काम नहीं आया. वो एक रन भी नहीं जोड़ सके. हेजलवुड और शेफर्ड ने अंत में PBKS की पारी को 101 रन पर समेट दिया.

ये भी पढ़ें : 'मुझे कहा गया...', पुजारा ने खुद बताई टीम इंडिया से बाहर किए जाने की वजह

बैटिंग में भी दिखी हड़बड़ी

PBKS पर बड़े स्टेज का अतिरिक्त दबाव साफ दिख रहा था. अनुभव की कमी वाले इंडियन बैटर्स की हड़बड़ी और लगातार अटैक करते रहने के कारण PBKS 6 ओवर पहले ही ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस ने 26 रन बनाए. अंत में ओमरजई ने 18 रन जोड़े. वरना टीम एक समय 80 रन के भीतर ऑलआउट होती दिख रही है. 

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, PBKS पहले बैटिंग करते हुए 14.1 ओवर में ही 101 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान मार्कस स्टोइनिस एकमात्र प्लेयर रहे, जिन्होंने 20 रन से ज्यादा बनाए.
102 रन के छोटे टारगेट को RCB ने ओपनर फिल सॉल्ट की हाफ सेंचुरी के दम पर 10 ओवर में ही चेज कर लिया. सॉल्ट ने 27 बॉल्स पर नाबाद 56 रन बनाए. ये बचे हुए बॉल के लिहाज से प्लेऑफ की सबसे बड़ी जीत है. 

 

 

वीडियो: IPL 2025: पैट कमिंस-ईशान किशन ने कैसे बढ़ा दी RCB की मुश्किलें? पंजाब खुश

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement