The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • cheteshwar pujara reveals why india lost wtc final against vs australia in 2023 ipl

'मुझे कहा गया...', पुजारा ने खुद बताई टीम इंडिया से बाहर किए जाने की वजह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारत को 209 रन से हार मिली थी. अजिंक्य रहाणे को छोड़कर भारत के ज्यादातर बल्लेबाज इस मैच बुरी तरह फ्लॉप रहे. इस मैच के बाद पुजारा टीम इंडिया से बाहर कर दिए गए थे.

Advertisement
cheteshwar pujara,cricket news,ind vs aus
चेतेश्वर पुजारा ने WTC फाइनल की पहली में 14 और दूसरी पारी में 24 रन बनाए. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
29 मई 2025 (Published: 07:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत 2023 में दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में पहुंचा था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस टीम का हिस्सा थे. उन्होंने भारत की इस हार का विश्लेषण किया और बताया कि आखिर टीम इंडिया से कहां चूक हुई. पुजारा ने इशारों-इशारों में IPL को इसका कारण बता दिया.

पुजारा के मुताबिक, WTC फाइनल के लिए भारत की तैयारी में ही कमी थी. खिलाड़ी IPL खेलकर आए थे और रेड बॉल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने लल्लनटॉप के शो ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में कहा,

हमें तैयारी करने के लिए ज्यादा दिन नहीं मिले. ऑस्ट्रेलिया की तैयारी ज्यादा अच्छी थी. उन्होंने वहां ज्यादा समय बिताया था. मैच शुरू होने से पहले यह फायदा उनके पास था. सारे खिलाड़ी अपनी रिदम को ढूंढ रहे थे क्योंकि वो वाइट बॉल से रेड बॉल में शिफ्ट हो रहे थे. प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाए क्योंकि उतना समय नहीं था. सारे खिलाड़ियों के एक साथ आकर जो प्रदर्शन करना था, वो वैसा कर नहीं पाए.

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी से ही आगे निकल गई थी

लंदन के द ओवल में खेले गए इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे. पुजारा ने बताया कि भारत पर इस स्कोर का दबाव आ गया था और टीम पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से पीछे ही रही. उन्होंने कहा,

अगर यह तीन मैचों की सीरीज़ होती तो शायद बाकी के दो मैचों में वापसी हो सकती थी. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सिर्फ एक ही मैच का होता है. अगर आप एक पारी में अच्छा नहीं करते हैं तो वापसी मुश्किल हो जाती है. वो मैच ऐसा था जहां ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और इंग्लिश कंडीशन में 400 से ज़्यादा रन बना दिए. पहली पारी में ही हम बहुत पीछे हो गए थे. इसके बाद हम वापसी करना चाह रहे थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

यह भी पढ़ें - पुजारा ने वॉर्नर को ऐसा स्लेज कर दिया कि डेविड नजरें नहीं मिलाते थे!

चेतेश्वर पुजारा को किया गया ड्रॉप

इस सीरीज़ के बाद चेतेश्वर पुजारा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. पुजारा ने बताया कि उन्हें युवा खिलाड़ियों को मौका देने के नाम पर बाहर किया गया. उन्होंने कहा,

देखिए, मुझे ही ड्रॉप क्यों किया गया, इस सवाल का जवाब तो मैं नहीं दे सकता. मुझे यह कहा गया कि युवा खिलाड़ियों को लाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं घरेलू क्रिकेट में अच्छा करता रहूं, तो मुझे मौका मिल सकता है.

पुजारा ने इसी दौरान यह भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मौका मिल सकता है. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. इंग्लैंड दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया, लेकिन पुजारा इसका हिस्सा नहीं थे.

वीडियो: श्रेयस को क्रेडिट नही मिला, रॉबिन उथप्पा ने श्रेयस अय्यर पर क्या खुलासा किया?

Advertisement