The Lallantop
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन क्यों रहा है साधारण? कुंबले ने बहुत सही बात बताई है

Rajasthan Royals की टीम पिछले सीजन में अच्छे फॉर्म में थी, लेकिन इस सीजन में वह संघर्ष कर रही है. टीम की स्ट्रैटेजी की भी बहुत आलोचना हुई है. पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने बताया कि आखिर टीम ने ऐसी क्या गलतियां की है.

Advertisement
sanju samson, rajasthan royals,ipl 2025
राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक दो ही मैच जीत पाई है. (Photo -PTI)
pic
रिया कसाना
24 अप्रैल 2025 (Published: 10:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पिछले साल जिस फॉर्म में दिख रही थी, इस सीजन में उसका फॉर्म उसके उलट है. टीम कई करीबी मुकाबले हारी है. जिसका नतीजा यह रहा है कि राजस्थान पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में टॉप 4 में भी नहीं है. दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) को लगता है कि ऑक्शन (IPL Mega Auction) और रणनीति की गलतियां इस टीम को बहुत भारी पड़ रही हैं. दिग्गज खिलाड़ी के मुताबिक रॉयल्स को अपनी गलतियां सुधारनी होगी तभी टीम वापसी कर पाएगी.

राजस्थान रॉयल्स को सेट क्रम को तोड़ना होगा

कुंबले ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. जियोस्टार पर कुंबले ने कहा,

T20 ऐसा फॉर्मेट है जिसका न कोई सेट बैटिंग ऑर्डर होता है और न ही कोई सेट गेंदबाजी ऑर्डर होता है. हर किसी खिलाड़ी हर परिस्थिति  के लिए तैयार रहना होगा. एक स्पिनर के तौर पर अगर मैं कप्तान से कहूं कि मैं छह ओवर के बाद ही गेंदबाजी कर सकता हूं और पावरप्ले में गेंदबाजी नहीं कर सकता तो यह ठीक नहीं है. इसी तरह, एक बल्लेबाज के तौर पर आप यह कहते हुए कोई सेट पैटर्न नहीं बना सकते कि मैं 15 ओवर के बाद ही बल्लेबाजी कर सकता हूं. यह स्थिति को समझने और अपने रिसोर्स के बेस्ट इस्तेमाल करने पर है. कभी-कभी हम इस लेफ्ट राइट कॉम्बिनेश पर बहुत ज्यादा अधिक निर्भर हो जाते हैं.

 हेटमायर का हो सही इस्तेमाल

पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने यह सलाह भी दी कि टीम को शिमरोन हेटमायर को बल्लेबाजी करने ऊपर भेजना चाहिए. उन्होंने कहा,

शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ी, जिन्हें फिनिशर के रूप में जाना जाता है उन्हें सही मौका मिलना चाहिए. हम नहीं चाहते कि ऐसा हो कि उन्हें तब भेजा जाए जब आपको प्रति ओवर 13-14 रन या उससे ज्यादा की जरूरत हो. उन्हें तब भेजा जा सकता है, जब आपको 8 या 9 या 10 रन प्रति ओवर की आवश्यकता हो. आपके जीतने की संभावना ज्यादा है.

यह भी पढ़ें - गौतम गंभीर को आया मेल, लिखा- 'जान से मार दूंगा... ' 

सैमसन को मिस कर रही है राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को रिलीज कर दिया था. कुंबले के मुताबिक यह एक गलती थी. साथ ही साथ टीम इस समय कप्तान संजू सैमसन की कमी भी महसूस कर रही है. उन्होंने कहा, 

जोस बटलर कुछ समय के लिए राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम खिलाड़ी थे. उन्होंने अकेले ही विपक्षी टीम को नुकसान पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मुझे हैरानी हुई कि राजस्थान ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. हालांकि राजस्थान को अपने मौजूदा स्क्वाड के साथ भी मैच जीतने चाहिए थे.टीम संजू सैमसन को भी मिस कर रही है.जायसवाल उनके लिए अच्छी चीज है.

टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण शुरुआत के तीन मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे. वह 24 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ भी टीम में शामिल नहीं थे, क्योंकि वह स्ट्रेस फैक्चर से जूझ रहे हैं.

वीडियो: IPL 2025: DC के खिलाफ Rishabh Pant फिर फ्लॉप, KL Rahul बने 5 हज़ारी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement