The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Gautam Gambhir team india head coach get life threat through an email

गौतम गंभीर को आया मेल, लिखा- 'जान से मार दूंगा... '

Gautam Gambhir टीम इंडिया के हेड कोच. उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. अब तक क्या-क्या पता चला है?

Advertisement
gautam gambhir team india pahalgam attack
गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी. (PTI)
pic
आनंद कुमार
24 अप्रैल 2025 (Updated: 24 अप्रैल 2025, 11:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जान से मारने की धमकी मिली है. उनको ये धमकी एक ईमेल के जरिए मिली है. धमकी मिलने के बाद गंभीर ने 23 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम गंभीर ने राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन और DCP सेंट्रल दिल्ली से औपचारिक तौर पर FIR दर्ज करने का अनुरोध किया है. और अपने परिवार की सिक्योरिटी के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है. उनकी शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ईमेल का सोर्स और इसे भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है.

पहलगाम में हुए हमले के दिन यानी 22 अप्रैल को कथित तौर पर गंभीर को दो धमकी भरे मेल आए. एक मेल दोपहर में और दूसरा शाम में आया. दोनों में ‘I Kill U’ लिखा था. यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है. नवंबर 2021 में सांसद रहते भी उन्हें इसी तरह का एक ईमेल मिला था.

पहलगाम हमले की निंदा की थी

गौतम गंभीर ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा,

मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी. भारत इसका जवाब देगा.

ये भी पढ़ें - सिर्फ इशान ही नहीं ये प्लेयर भी अजीबो-गरीब तरीके से हुए आउट, लोग बोले- 'अब क्या सबूत चाहिए...'

कहां छुट्टी मनाने गए थे गंभीर?

गौतम गंभीर हाल ही में फ्रांस से परिवार के साथ छुट्टी मनाकर लौटे हैं. मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के बाद से वे काफी हद तक सुर्खियों से दूर रहे हैं. हालांकि इस बीच बीसीसीआई ने उनके कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर दिया है. असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की छुट्टी कर दी गई है. वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यकाल खत्म होने के बाद उनको एक्सटेंशन नहीं दिया गया है. गौतम गंभीर ने पिछले साल जुलाई में टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला था. इस पद पर उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी. 

वीडियो: अभिषेक नायर को किसने हटवाया? क्या गौतम गंभीर ने अभिषेक को हटवाया?

Advertisement