The Lallantop
Advertisement

मैं अपने फैसलों पर...पंजाब की करारी हार को लेकर कप्तान अय्यर ने क्या कहा?

Punjab Kings की टीम लीग राउंड में टेबल टॉपर रही थी. हालांकि प्लेऑफ में ये टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फ्लॉप रही. टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यहां अपनी प्लानिंग को हार का कारण मानने से इनकार कर दिया.

Advertisement
shreyas iyer, punjab kings, ipl 2025
श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में केकेआर को खिताब जिताया था. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
29 मई 2025 (Published: 01:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने 29 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को मात देकर IPL 2025 के फाइनल में जगह पक्की की. पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन करने वाली पंजाब पहले क्वालिफायर में बिलकुल रंग में नहीं दिखी. इस मैच में 8 विकेट की करारी शिकस्त के बावजूद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा पंजाब किंग्स की प्लानिंग में कोई कमी थी.

श्रेयस अय्यर के मुताबिक प्लानिंग में नहीं थी कमी

अय्यर से मैच के बाद सवाल किया गया कि उनके फैसले गलत साबित हुए. अय्यर ने जवाब देते हुए कहा,

हम इस दिन को भूल नहीं सकते हैं, लेकिन अब फिर से सब शुरू करना होगा. हमने शुरुआत में बहुत विकेट खोए, हमें इसे लेकर काम करना होगा. मैं अपने फैसलों पर सवाल नहीं उठा रहा. हमने मैदान के बाहर जो प्लानिंग की , वो सही थी. हम बस उसे मैदान पर लागू नहीं कर सके.'

यह भी पढ़ें - पंजाब किंग्स सिर्फ हारी ही नहीं, बल्कि ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना गई, जिसे फैन्स कभी याद नहीं रखना चाहेंगे

पिच को नहीं दिया दोष

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.1 ओवर में 101 रन बनाए. आरसीबी ने केवल दो विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया. अय्यर ने कहा कि उनके गेंदबाजों की इसमें कोई गलती नहीं थी. अय्यर ने पिच पर भी इल्जाम नहीं दिया. उन्होंने कहा,

हम अपने गेंदबाजों को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते, क्योंकि लक्ष्य बहुत छोटा था. हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा. हमने यहां जो मैच खेले हैं, उसमें काफी उछाल दिखा है, लेकिन हम इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते. हम प्रोफेशनल हैं, हमें पिच के हिसाब से बल्लेबाजी करनी होगी. हम लड़ाई हारे हैं, जंग नहीं.

बताते चलें कि IPL प्लेऑफ इतिहास में यह बची हुई गेंद (60 गेंद) के लिहाज से किसी भी सबसे बड़ी जीत है. इस तरह RCB ने चौथी दफा IPL फाइनल में जगह बनाई. यह 2016 के बाद उसका पहला फाइनल होगा. पंजाब किंग्स हारने के बावजूद फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा, जो दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी. एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा. 

वीडियो: तीन IPL टीम्स को प्लेऑफ के टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बने श्रेयस अय्यर

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement