The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Punjab kings Lowest over faced in ipl playoff history breaking delhi capitals record

पंजाब किंग्स सिर्फ हारी ही नहीं, बल्कि ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना गई, जिसे फैन्स कभी याद नहीं रखना चाहेंगे

IPL 2025 का पहला क्वालीफायर. RCB बनाम पंजाब किंग्स. पंजाब की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और महज 14.1 ओवर में सिमट गई. वो भी सिर्फ 101 रन के स्कोर पर. इस खराब प्रदर्शन के साथ पंजाब किंग्स ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

Advertisement
Punjab Kings, IPL, IPL 2025
पंजाब किंग्स ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
29 मई 2025 (Published: 10:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तारीख 29 मई 2025. IPL 2025 का पहला क्वालीफायर. आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स. फैन्स को उम्मीद थी कि मुकाबला काफी मजेदार होगा क्योंकि दोनों ही टीमें बेहतरीन फॉर्म में थीं. लेकिन हुआ ठीक उसका उल्टा. पंजाब की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और महज 14.1 ओवर में सिमट गई. वो भी सिर्फ 101 रन के स्कोर पर.

अब सोचिए, क्वालीफायर जैसा बड़ा मैच और किसी टीम की ऐसी हालत. बेंगलुरु के गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से ऐसी तबाही मचाई कि पंजाब के बल्लेबाज हैरान रह गए. उन्हें समझ ही नहीं आया कि बैटिंग कैसे करनी है. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे शॉट खेलकर आउट हुए जैसे नेट्स में प्रैक्टिस करने आए हों. इस खराब प्रदर्शन के साथ पंजाब किंग्स ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

पंजाब का शर्मनाक रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स अब IPL प्लेऑफ्स में सबसे कम बॉल खेलने वाली टीम बन चुकी है. इससे पहले 2008 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 16.1 ओवर खेल पाई थी. पंजाब ने उससे पूरे दो ओवर कम खेलकर ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इतना ही नहीं, टीम का टोटल स्कोर सिर्फ 101 रन रहा. जो IPL प्लेऑफ्स के सबसे कम स्कोरों में शामिल हो गया है.

82 रन – डेक्कन चार्जर्स बनाम आरसीबी, 2010

87 रन – दिल्ली बनाम राजस्थान, 2008

101 रन – लखनऊ बनाम मुंबई, 2023

101 रन – पंजाब बनाम आरसीबी, 2025

बात मैच की करें तो पंजाब की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. सबसे ज्यादा 26 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए. जबकि प्रभसिमरन और अजमतुल्लाह ने 18-18 रन की पारी खेली. बेंगलुरु के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए. यश दयाल को दो विकेट मिले. वहीं भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने भी एक-एक विकेट हासिल किया.

इस छोटे से टारगेट को RCB ने महज 10 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट ने 27 बॉल पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली. कप्तान रजत पाटीदार भी 15 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस जीत के साथ आरसीबी ने फाइनल का टिकट कटवा लिया है. जबकि पंजाब को अब एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा.

वीडियो: प्रियांश आर्या और जॉश इंगलिस की बदौलत पंजाब क्वालीफायर 1 में

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement