The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Virender Sehwag slams rcb batting also crticizes Rohit Sharma

'कॉमन सेंस यूज करना चाहिए...' सहवाग ने खराब बैटिंग पर RCB वालों को बहुत गंदा सुना डाला!

पंजाब किंग्स के खिलाफ RCB की करारी हार के बाद सहवाग ने टीम के बैटर्स पर निशाना साधा है. साथ ही सहवाग ने बातों ही बातों में कहा कि रोहित के संन्यास लेने का समय आ गया है.

Advertisement
Virender Sehwag, RCB, IPL 2025
वीरेंद्र सहवाग ने RCB टीम को लेकर सवाल उठाए हैं. (फ़ोटो - PTI)
19 अप्रैल 2025 (Updated: 19 अप्रैल 2025, 05:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag). IPL 2025 की कॉमेंट्री में वो लगातार कई टीम्स और प्लेयर्स की फॉर्म को लेकर सवाल उठा रहे हैं. वीरू पाजी के निशाने पर अब आई है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम. 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ RCB (PBSK vs RCB) की करारी हार के बाद सहवाग ने टीम के बैटर्स पर निशाना साधा. सहवाग के मुताबिक टीम के एक भी बैटर ने कॉमन सेंस का इस्तेमाल नहीं किया.

उन्होंने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा,

RCB ने बेहद खराब बल्लेबाज़ी की. हर किसी ने गैर ज़िम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट फेंका. एक भी बल्लेबाज़ ऐसा नहीं था जो किसी बेहतरीन गेंद पर आउट हुआ हो. कम से कम एक बल्लेबाज़ को तो कॉमन सेंस यूज करना चाहिए था. अगर उनके पास विकेट बचा होता, तो वे 14 ओवर में 110 या 120 तक पहुंच सकते थे, जिससे उन्हें लड़ने का मौका मिल सकता था.

सहवाग ने इसके साथ ही रजत पाटीदार की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए. वीरू पाजी ने कहा,

उन्हें गंभीरता से सोचना होगा कि वे अपने घरेलू मैदान पर क्यों बार-बार हार रहे हैं. आखिर उनसे गलती कहां हो रही है? यह कोई मामूली बात नहीं कि वो इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे. इसका समाधान निकालना जरूरी है. आपकी गेंदबाजी शानदार है और मैच को आपके पक्ष में ला रही है, लेकिन आपकी बल्लेबाजी वहां असफल हो रही है, जहां उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए.

रोहित पर भी उठाए थे सवाल

इससे पहले सहवाग ने रोहित पर भी निशाना साधा था. 17 अप्रैल को MI vs SRH मैच शुरू होने से पहले वीरेंद्र सहवाग ने बातों ही बातों में कहा कि रोहित के संन्यास लेने का समय आ गया है. सहवाग का कहना था,

अगर आप रोहित के पिछले 10 सालों के IPL नंबर्स को देखें, तो उन्होंने सिर्फ़ एक बार 400 से ज़्यादा रन बनाए हैं. इसलिए वो ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो सोचते हैं कि उन्हें 500 या 700 रन बनाने की ज़रूरत है. अगर वो सोचते, तो शायद वो ऐसा कर सकते. 

सहवाग ने क्रिकबज पर कहा,

जब वो भारतीय कप्तान बने, तो उन्होंने कहा कि वो ऐसा खिलाड़ी बनना चाहते हैं, जो पावरप्ले का फ़ायदा उठाना चाहता हो. इसलिए वो अकेले ही सारे त्याग करना चाहते थे. लेकिन वो इस बात पर विचार नहीं कर रहे हैं कि एट द एंड जब वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो इससे उनकी ही लेगसी को चोट पहुंच रही है.

सहवाग ने आगे कहा,

अब उनका जाने का समय आ गया है. रिटायर होने से पहले आप फ़ैन्स को कुछ ऐसा देना चाहेंगे, जिससे वो आपको याद रखें. न कि ऐसे पल, जो उन्हें ये सोचने पर मजबूर करें कि उन्हें क्यों नहीं हटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोहली से कैच ड्रॉप हुआ, फिर सहवाग ने कड़वी बात कह दी!

क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने सहवाग ने ये भी कहा कि रोहित को अधिक अनुशासन के साथ खेलने की ज़रूरत है. उन्होंने रोहित को सलाह दिया,

10 गेंदें एक्स्ट्रा लें. लेकिन कम से कम खेलें और ख़ुद को मौक़ा दें. वो कई बार बैक ऑफ द लेंथ गेंदों पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो जाते है. इसलिए उन्हें तय कर लेना चाहिए कि एक पारी में वो पुल शॉट बिल्कुल नहीं खेलेंगे. लेकिन उन्हें ये कौन समझाएगा? कोई तो होना चाहिए, जो उन्हें सामान्य क्रिकेट खेलने के लिए कहे. जब मैं वहां था, तो सचिन, द्रविड़ या गांगुली मुझे नॉर्मल क्रिकेट खेलने के लिए कहते थे.

बताते चलें, IPL 2025 का सीज़न मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नहीं जा रहा है. टीम 7 मैचों में 4 हार और 3 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर मौजूद है. टीम के प्रदर्शन के साथ फैन्स को रोहित शर्मा की फॉर्म ने भी निराश किया है. रोहित का बल्ला इस सीज़न में अबतक खामोश ही नजर आया है. उन्होंने अब तक छह पारियों में सिर्फ़ 108 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने मौजूदा IPL सीज़न में 0, 8, 13, 17, 18, 28 और 26 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस के इस दिग्गज खिलाड़ी ने फ्रैंचाइज ने पांच IPL खिताब दिलाए हैं. लेकिन इस समय बल्ले से उनका प्रदर्शन ख़राब चल रहा है. मुंबई के आख़िरी मुकाबले में रोहित ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए. मोहम्मद शमी की बॉल पर आउट होने से पहले उन्होंने तीन छक्के लगाए. ये मैच मुंबई ने चार विकेट से जीत ली थी.

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया, भारत वाली डिबेट में गौतम गंभीर का नाम लिए बिना क्या कमेंट कर दिया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement