The Lallantop
Advertisement

राजस्थान पर बंपर जीत के बाद कमिंस का हैरान करने वाला बयान, बोले- 'मुझे डर लग रहा...'

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 44 रनों से मैच जीत लिया है. मैच खत्म होने के बाद सनराइजर्स के कप्तान Pat Cummins ने बड़ा बयान दिया.

Advertisement
ipl 2025, srh vs rr pat cummins on big score scary
IPL 2025 में पैट कमिंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद बड़ा बयान दिया (तस्वीर: IPL)
pic
शुभम सिंह
23 मार्च 2025 (Updated: 23 मार्च 2025, 09:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शानदार शुरुआत की. टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 44 रनों से मैच जीत लिया है. इस मैच में रनों का अंबार खड़ा हुआ. दोनों टीमों ने 40 ओवरों में 528 रन बना डाले. आलम ये था कि मैच खत्म होने के बाद सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इसे डरावना बता दिया. उन्होंने कहा कि वो खुद अपनी टीम को बॉलिंग नहीं करते.

पैट कमिंस ने टीम की जमकर तारीफ की

IPL के एकमात्र विदेशी कप्तान पैट कमिंस ने मैच में बने स्कोर पर थोड़ी चुटकी ली. उन्होंने कहा,

“हमारी टीम के बल्लेबाज़ इतने शानदार हैं कि मैं खुद उनको बॉलिंग नहीं करता. यह काफी डरावना था. हमें पता है कि यह बॉलर्स के लिए मुश्किल होने वाला है. लेकिन जब इतना बड़ा स्कोर बन जाता है तो एक ओवर ही आपको मैच जिताने के लिए काफी होता है.”

ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने जिस पर लगाए 12.5 करोड़, उसने ही डुबोयी लुटिया, बना सबसे 'शर्मनाक' रिकॉर्ड

उन्होंने आगे कहा,

“हमने अपनी टीम के मुख्य खिलाड़ियों को जोड़े रखा है. आज ईशान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.  हम बस खुलकर खेलने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी तैयारी काफी अच्छी रही है और हमारे कोच ने शानदार काम किया है. हमारी खिलाड़ियों ने बाकी मैचों के लिए प्लान तैयार कर लिया है.”  

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पिछले चार मुकाबले जीते हैं. अपने घरेलू मैदान पर SRH ने RR के खिलाफ 6 में से 5 मैच जीते हैं.

242 रन बनाने के बाद भी 44 रनों से हार गई राजस्थान

बात अगर 23 मार्च को हुए मैच की करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया. टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना डाले. लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे ईशान किशन ने IPL करियर में पहली बार शतक जड़ा.

किशन ने 47 बॉल्स पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी में 11 चौके और छह छक्के शामिल रहे.  ईशान ने 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. ट्रेविस हेड ने भी ईशान का बखूबी साथ दिया. हेड ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए. जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. राजस्थान के लिए महीश तीक्षणा ने 4 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए.

287 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. यशस्वी जयसवाल एक रन बनाकर आउट हो गए. सैंजू सैमसन ने 37 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. वहीं, ध्रुव जुरेल ने  35 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. लेकिन दोनों की पारी नाकाफी साबित हुई और टीम 20 ओवर में 242 रन बना सकी.

वीडियो: इस बार कैसी है राजस्थान रॉयल्स की तैयारी, संजू सैमसन की इस टीम में क्या है ख़ास?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement